By: बिहार न्यूज़ टीम
मुजफ्फरपुर | पति-पत्नी का रिश्ता ‘विश्वास और एहसास’ का होता है, लेकिन इस पवित्र रिश्ते को शर्मशार करने वाली खबर मुजफ्फरपुर जिला को झकझोर कर रख दिया.
मुजफ्फरपुर के राकेश कुमार(हत्यारा) अपनी पत्नी(रुणा देवी) को गला काटकर मधुमक्खी पालन के बक्से में बंद कर फेंक दिया.इसके पीछे कोई और नही बस पति-पत्नी के बीच ‘वो’ है, जिसके लिए इस पवित्र रिश्ता को कलंकित कर दिया गया.
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, मुजफ्फरपुर जिले का राकेश कुमार जो कि पहले से शादी शुदा था. उसका किसी और औरत(अंजू देवी)से प्रेम-प्रसंग चल रहा था. इसकी जानकारी पत्नी(रुणा देवी) को हुई तो रुणा देवी अपने शादी शुदा रिश्ते को बचाने के लिए राकेश कुमार को कई बार समझाने की कोशिश की लेकिन राकेश और अंजू को प्रेम के ऐसे दीवाने थे कि वो एक दूसरे से दूर नही जाना चाह रहे थे. इस प्रेम-प्रसंग से तंग होकर पत्नी ने विरोध करना शुरू कर दिया.
अपने प्रेम-प्रसंग में बन रही रुकावट को राकेश और उसी प्रेमिका अंजू दोनों ने मिलकर एक खौफनाक साजिश को अंजाम देते हुए रुणा देवी(पत्नी) का गला काटकर हत्या कर दिया गया और फिर हत्या का साक्ष्य मिटाने के लिए शव को मधुमखी पालन के बक्से में डाल के फेंक दिया.
इस घटना की जानकारी मिलने के बाद अहियापुर थानाध्यक्ष धनंजय सिंह ने इस मामले की छानबीन की. खानपुर गाँव से एक मधुमखी के बक्से में रुणा देवी का मृत शव को पुलिज़ ने बरामद किया.अहियापुर पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एसकेमसीएच भेज दिया.
मुजफ्फरपुर एसएसपी हर्पित कौर ने हत्या में दो आरोपितो के गिरफ्तार करने के पुष्टि की है.एसपी ने कहा कि जांच के दौरान पता चला है कि राकेश कुमार(पति) और अंजू देवी(प्रेमिका) दोनों ने मिल के रुणा देवी की हत्या की.फिलहार दोनों को पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है, पुलिस दोनों से पूछताछ कर आगे के करवाई कर रही है.
No comments:
Post a Comment