By; बिहार न्यूज़ टीम
पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि पुलिस में महिलाओं की संख्या 2006 में दो प्रतिशत से भी कम थी। आज उनकी संख्या 15 प्रतिशत से ज्यादा है। आनेवाले दिनों में इनकी संख्या और बढ़ेगी। उन्होंने उम्मीद जतायी कि महिलाओं को जितना आरक्षण दिया गया है उतनी संख्या में अगले पांच वर्षों में महिलाएं पुलिस में होंगी। .
मुख्यमंत्री शुक्रवार को बीएमपी-5 के मिथिलेश स्टेडिय में बिहार स्वाभिमान पुलिस बटालियन के पहले स्थापना दिवस समारोह में बोल रहे थे। इस दौरान उन्होंने महिला बटालियन द्वारा की गई परेड की जमकर तारीफ की। कहा कि अब बिहार में अनुसूचित जानजाति की महिलाओं की पुलिस बटालियन भी है। ऐसा करनेवाला बिहार देश का पहला राज्य है। देशभर में कहीं भी ऐसी बटालियन नहीं है। .
अफसर पुरस्कृत होंगे .
पटना। बिहार स्वाभिमान पुलिस बटालियन के स्थापना दिवस समारोह में डीजीपी केएस द्विवेदी ने महिलाओं की पुलिस में भूमिका पर कहा कि आनेवाले समय में बिहार के थानों में 10 हजार 500 महिला पुलिसकर्मियों की तैनाती होगी। गौरतलब है कि अभी बिहार पुलिस में 9900 सिपाहियों की बहाली हुई है।
No comments:
Post a Comment