By: बिहार न्यूज़ टीम
हॉस्टल पर पथराव, छात्राओं से गाली-गलौज
आईजीआईएमएस के मेडिकल कॉलेज और एमबीबीएस छात्रों के हॉस्टल को अनिश्चितकाल के लिए बंद करा दिया गया है। गुरुवार देर शाम एमबीबीएस के सीनियर छात्रों से हॉस्टल खाली करा लिया गया। रात होने के कारण छात्राओं को हॉस्टल में रोक दिया गया। उन्हें शुक्रवार को हॉस्टल खाली करना होगा। .
जूनियर छात्रों से शुक्रवार को बयान लिया जाएगा। उसके बाद उनके हॉस्टल भी खाली कराए जाएंगे। जूनियर छात्रों द्वारा रैगिंग की शिकायत और मारपीट के बाद कैंपस में तनावपूर्ण स्थिति बनी हुई है। स्थानीय समनपुरा के छात्रों पर भी हॉस्टल में घुसकर मारपीट का आरोप लगा है। शास्त्रीनगर थाने में इसकी शिकायत जाने के बाद पुलिस ने कॉलेज प्रशासन को इसकी सूचना दी। इसके बाद गुरुवार शाम कॉलेज की एंटी रैगिंग कमेटी की बैठक हुई जिसमें साइने डाय का निर्णय लिया गया। प्राचार्य ने देर शाम हॉस्टल खाली कराने को लेकर पत्र जारी किया। डीएम कुमार रवि ने बताया कि हालात पर नजर रखी जा रही है। मजिस्ट्रेट की तैनाती कर दी गई है।.
मेडिकल सेवाएं बाधित नहीं होगी: कॉलेज प्रशासन का कहना है कि मेडिकल सेवाएं बाधित नहीं होगी। सिर्फ एमबीबीएस छात्रों को हटाया गया है। जूनियर डॉक्टर अस्पताल में अपनी सेवाएं देते रहेंगे।
' एमबीबीएस के सीनियर छात्रों से हॉस्टल खाली कराया गया.' समनपुरा के छात्रों पर हॉस्टल में घुसकर मारपीट का आरोप .
प्राचार्य डॉ. रंजीत गुहा ने बताया कि बुधवार की देर रात हॉस्टल पर पथराव भी किया गया। दो छात्रों को हल्की चोट लगी है। कांच भी टूट गए हैं। घटना में छात्रों ने बाहरी तत्व के शामिल होने का भी आरोप लगाया है। कॉलेज के छात्र और बाहरी लड़कों के बीच मारपीट होने से माहौल तनावपूर्ण हो गया है। छात्राओं के साथ भी गाली-गलौज की गई है। यह घटना गर्ल्स हॉस्टल के पास हुई। छात्राएं डरी हुई हैं। .
No comments:
Post a Comment