Wednesday, July 11, 2018

विकास की अनदेखी का आरोप लगा पूर्णिया की मेयर विभा कुमारी के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव का नोटिस


By: बिहार न्यूज़ टीम 


पूर्णिया| विकास की अनदेखी का आरोप लगा मेयर विभा कुमारी के खिलाफ पार्षद गोलबंद हो गए हैं। यहां लगभग 20 पार्षदों ने अविश्वास प्रस्ताव लाने के लिए नोटिस पर हस्ताक्षर किए हैं।

26 जून को दो वर्ष का कार्यकाल पूरा कर चुकीं पूर्णिया की मेयर विभा कुमारी के विरुद्ध नगर पालिका अधिनियम 2007 की धारा 25 (4) के अंतर्गत एवं नगर पालिका अविश्वास प्रस्ताव प्रक्रिया नियमावली 2010 के तहत उनके खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पेश किया गया है। अविश्वास प्रस्ताव लाने के लिए 16 पार्षदों की जरूरत थी, जबकि आवेदन पर 20 पार्षदों के हस्ताक्षर हैं।

प्रस्ताव के संबंध में मुख्य पार्षद को मंगलवार को दिये गये आवेदन के साथ इसकी प्रतिलिपि जिला पदाधिकारी, नगर आयुक्त और डिप्टी मेयर को दी गई है। नियमानुसार मेयर को अब सात दिनों के अंदर पार्षदों को नोटिस जारी कर बैठक की तारीख तय करनी होगी। 15 दिनों के अंदर बोर्ड की बैठक बुलाकर अविश्वास प्रस्ताव के संबंध में वोटिंग करवानी होगी। 

उधर मेयर विभा कुमारी ने कहा कि पार्षदों द्वारा लगाये गये आरोप बेबुनियाद हैं। उनके हस्ताक्षर की सच्चाई का पता लगाया जायेगा। नगर आयुक्त रामशंकर ने बताया कि अविश्वास प्रस्ताव के संबंध में चिट्ठी मिली है। अब मेयर को सात दिनों में सूचना देकर पार्षदों की 15 दिनों में बैठक बुलानी होगी।

No comments:

Post a Comment

Wednesday, July 11, 2018

विकास की अनदेखी का आरोप लगा पूर्णिया की मेयर विभा कुमारी के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव का नोटिस


By: बिहार न्यूज़ टीम 


पूर्णिया| विकास की अनदेखी का आरोप लगा मेयर विभा कुमारी के खिलाफ पार्षद गोलबंद हो गए हैं। यहां लगभग 20 पार्षदों ने अविश्वास प्रस्ताव लाने के लिए नोटिस पर हस्ताक्षर किए हैं।

26 जून को दो वर्ष का कार्यकाल पूरा कर चुकीं पूर्णिया की मेयर विभा कुमारी के विरुद्ध नगर पालिका अधिनियम 2007 की धारा 25 (4) के अंतर्गत एवं नगर पालिका अविश्वास प्रस्ताव प्रक्रिया नियमावली 2010 के तहत उनके खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पेश किया गया है। अविश्वास प्रस्ताव लाने के लिए 16 पार्षदों की जरूरत थी, जबकि आवेदन पर 20 पार्षदों के हस्ताक्षर हैं।

प्रस्ताव के संबंध में मुख्य पार्षद को मंगलवार को दिये गये आवेदन के साथ इसकी प्रतिलिपि जिला पदाधिकारी, नगर आयुक्त और डिप्टी मेयर को दी गई है। नियमानुसार मेयर को अब सात दिनों के अंदर पार्षदों को नोटिस जारी कर बैठक की तारीख तय करनी होगी। 15 दिनों के अंदर बोर्ड की बैठक बुलाकर अविश्वास प्रस्ताव के संबंध में वोटिंग करवानी होगी। 

उधर मेयर विभा कुमारी ने कहा कि पार्षदों द्वारा लगाये गये आरोप बेबुनियाद हैं। उनके हस्ताक्षर की सच्चाई का पता लगाया जायेगा। नगर आयुक्त रामशंकर ने बताया कि अविश्वास प्रस्ताव के संबंध में चिट्ठी मिली है। अब मेयर को सात दिनों में सूचना देकर पार्षदों की 15 दिनों में बैठक बुलानी होगी।

No comments:

Post a Comment

Download Bihar Today App