Wednesday, July 25, 2018

बाइक सवार दो भाइयों को अपराधियों ने बनाया निशाना, आभूषण व्यवसायी की गोली मार हत्या, दुसरे बैंककर्मी भाई को पटना किया गया रेफर


By: बिहार न्यूज़ टीम 

लूटपाट की नीयत से हत्या करने की आशंका, छानबीन जारी.

आरा| शहर में मंगलवार की रात बाइक सवार दो भाइयों को गोली मार दी गयी। इसमें एक भाई आभूषण व्यवसायी की मौत मौके पर हो गयी, जबकि दूसरा बैंककर्मी भाई गंभीर रूप हो जख्मी है।.

मृतक रविरंजन कुमार गुप्ता और जख्मी त्रिभुवन गुप्ता है। दोनों मूल रूप से सारण जिले के बनियापुर थाना क्षेत्र के कामता गांव निवासी स्व. हरिनारायण प्रसाद के पुत्र हैं। जख्मी त्रिभुवन की स्थिति भी नाजुक है और उसे पटना रेफर कर दिया गया है। घायल त्रिभुवन को-ऑपरेटिव बैंक का कर्मचारी है और बक्सर में पोस्टेड था। उसके भाई रविरंजन की आरा बाजार समिति में गहने की दुकान है। दोनों आरा शहर के गोढ़ना रोड स्थित को-ऑपरेटिव कॉलोनी में रहते थे। लूटपाट की नीयत से हत्या की आशंका जतायी जा रही है। दोनों भाई की पत्नी पटना की रहने वाली हैं और सगी बहनें हैं। रविरंजन को एक गोली व उसके भाई को दो गोलियां लगी हैं। जानकारी के अनुसार मंगलवार की शाम बक्सर से आने के बाद त्रिभुवन गुप्ता भाई की दुकान पर चले गये। इसके बाद दोनों बाइक से आवास जा रहे थे। तभी अनाईठ पोस्ट ऑफिस के समीप बाइक सवार बदमाशों ने दोनों भाइयों को गोली मार दी। .

सूचना मिलते ही आरा के नवादा थानाध्यक्ष सुबोध कुमार मौके पर पहुंचे और दोनों को आरा सदर अस्पताल लाया गया। बाद में एसडीपीओ पंकज कुमार व नगर थानाध्यक्ष जेपी सिंह भी अस्पताल पहुंच गये और मामले की छानबीन की। मृतक की जेब से 20 हजार रुपये व मोबाइल पुलिस ने बरामद किये हैं। एसडीपीओ ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है।.

No comments:

Post a Comment

Wednesday, July 25, 2018

बाइक सवार दो भाइयों को अपराधियों ने बनाया निशाना, आभूषण व्यवसायी की गोली मार हत्या, दुसरे बैंककर्मी भाई को पटना किया गया रेफर


By: बिहार न्यूज़ टीम 

लूटपाट की नीयत से हत्या करने की आशंका, छानबीन जारी.

आरा| शहर में मंगलवार की रात बाइक सवार दो भाइयों को गोली मार दी गयी। इसमें एक भाई आभूषण व्यवसायी की मौत मौके पर हो गयी, जबकि दूसरा बैंककर्मी भाई गंभीर रूप हो जख्मी है।.

मृतक रविरंजन कुमार गुप्ता और जख्मी त्रिभुवन गुप्ता है। दोनों मूल रूप से सारण जिले के बनियापुर थाना क्षेत्र के कामता गांव निवासी स्व. हरिनारायण प्रसाद के पुत्र हैं। जख्मी त्रिभुवन की स्थिति भी नाजुक है और उसे पटना रेफर कर दिया गया है। घायल त्रिभुवन को-ऑपरेटिव बैंक का कर्मचारी है और बक्सर में पोस्टेड था। उसके भाई रविरंजन की आरा बाजार समिति में गहने की दुकान है। दोनों आरा शहर के गोढ़ना रोड स्थित को-ऑपरेटिव कॉलोनी में रहते थे। लूटपाट की नीयत से हत्या की आशंका जतायी जा रही है। दोनों भाई की पत्नी पटना की रहने वाली हैं और सगी बहनें हैं। रविरंजन को एक गोली व उसके भाई को दो गोलियां लगी हैं। जानकारी के अनुसार मंगलवार की शाम बक्सर से आने के बाद त्रिभुवन गुप्ता भाई की दुकान पर चले गये। इसके बाद दोनों बाइक से आवास जा रहे थे। तभी अनाईठ पोस्ट ऑफिस के समीप बाइक सवार बदमाशों ने दोनों भाइयों को गोली मार दी। .

सूचना मिलते ही आरा के नवादा थानाध्यक्ष सुबोध कुमार मौके पर पहुंचे और दोनों को आरा सदर अस्पताल लाया गया। बाद में एसडीपीओ पंकज कुमार व नगर थानाध्यक्ष जेपी सिंह भी अस्पताल पहुंच गये और मामले की छानबीन की। मृतक की जेब से 20 हजार रुपये व मोबाइल पुलिस ने बरामद किये हैं। एसडीपीओ ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है।.

No comments:

Post a Comment

Download Bihar Today App