BY: बिहार न्यूज़ टीम
लखीसराय। बालिका विद्यापीठ के कक्षा छह के छात्र प्रियांशु कुमार उर्फ कारू की अज्ञात बदमाशों ने हत्या कर शव को किऊल नदी में फेंक दिया। शनिवार को शहर के नया बाजार स्थित डीईओ कार्यालय के पीछे नदी के पथला घाट से प्रियांशु का शव बरामद होते ही सनसनी फैल गई।
प्रियांशु सूर्यगढ़ा थाना क्षेत्र के चंदनपुरा निवासी रवींद्र प्रसाद यादव का इकलौता पुत्र था। वह पचना रोड में अपनी मां प्रतिमा कुमारी के साथ रहता था। प्रतिमा एक निजी क्लीनिक में नर्स की नौकरी करती है। प्रियांशु शुक्रवार से ही लापता था। प्रियांशु के लापता होने संबंधी रिपोर्ट उसके पिता ने कबैया थाना में दर्ज कराया था। पुलिस जांच कर ही रही थी कि शनिवार को प्रियांशु की लाश मिलने की सूचना मिली। सूचना पर परिजन के साथ ही कबैया थानाध्यक्ष रंजीत कुमार एवं लखीसराय थानाध्यक्ष गौतम कुमार ¨सह पथला घाट पहुंचे। थानाध्यक्ष ने परिजन को किसी तरह समझा-बुझा कर शांत कराया। इसके बाद शव का पंचनामा कर सदर अस्पताल लखीसराय ले जाकर पोस्टमार्टम कराया।
इधर आक्रोशित परिजन एवं स्थानीय लोगों ने पचना रोड मोड़ के पास कुछ देर के लिए मुख्य मार्ग को जाम कर हत्या में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग करने लगे। जानकारी के अनुसार शुक्रवार को दिन के करीब 10:30 बजे प्रियांशु एक अन्य छात्र सूरज के साथ घर से निकलकर नया बाजार चौक स्थित किऊल नदी घाट गया था। करीब दस मिनट के बाद सूरज वापस घर लौटकर आ गया। लेकिन, प्रियांशु किऊल नदी घाट पर ही रह गया। दोनों छात्रों की तस्वीर नया बाजार चौक स्थित एक रेडीमेड दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हुआ है। इस आधार पर पुलिस छात्र सूरज एवं उसके पिता भोला प्रसाद को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। प्रियांशु का शव जहां से बरामद हुआ वहां से करीब 500 मीटर की दूरी पर से उसके कपड़े भी बरामद हुए है। मृतक के गला, चेहरा व शरीर के अन्य हिस्से में जख्म के निशान मिले हैं।
थानाध्यक्ष ने बताया कि हत्या है या फिर नहाने के क्रम में नदी में डूबने से मौत हुई है इसकी जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में इसका खुलासा हो पाएगा।
No comments:
Post a Comment