By: बिहार न्यूज़ टीम
पटना| बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुक्रवार को मुजरफ्फरपुर बालिका गृह कांड पर अपनी चुप्पी तोड़ी। उन्होंने कहा कि इस तरह की घटनाएं नहीं होनी चाहिए, ऐसी घटना से हम सब शर्मशार हैं। इस मामले की सीबीआई जांच हो रही हैं, किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि मुजफ्फरपुर बालिका गृह में ऐसी घटना घट गई है कि हमलोग शर्मशार हैं। तकलीफ में हैं। हमलोग अब आत्मग्लानि के शिकार हो गये हैं। समझ में नहीं आता है कि समाज में कैसी-कैसी मानसिकता के लोग हैं। समाज कल्याण विभाग बालिका गृह को चलाता है। मामले की जानकारी मिली तो कार्रवाई हो रही है। सीबीआई इसकी जांच कर रही है। हमलोग चाहेंगे कि सीबीआई की जांच को पटना हाईकोर्ट मॉनिटर करे, ताकि कोई भी दोषी हो वह बचे नहीं। सब पर कार्रवाई हो। .
मुख्यमंत्री शुक्रवार को अधिवेशन भवन में आयोजित मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के शुभारंभ पर बोल रहे थे। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि मैं समस्त बिहारवासियों को आश्वस्त करना चाहता हूं कि समाज में ऐसी किसी प्रकार की घटना होती है तो हमलोग उसे टालते नहीं हैं। मैं जबतक हूं समाज सुधार के लिए काम करता रहूंगा। सरकार में हूं तो निश्चित रूप से कानून का राज कायम रहेगा। कोई भी दोषी होगा, उसे कानून की अदालत में खड़ा करते रहेंगे। उन्होंने कहा कि हमने मुख्य सचिव, डीजीपी और समाज कल्याण के प्रधान सचिव को कहा है कि देखिए हमारे सिस्टम में कहां चूक है। कैसे लोग आ जाते हैं? क्या करते हैं? करेगा कोई और बदनामी होती है सभी की
जो पाप किया है उसे हर हाल में सजा मिलनी चाहिए
मुख्यमंत्री ने मुजफ्फरपुर की घटना का जिक्र करते हुए फिर कहा कि ये पाप किया है। सजा तो मिलनी ही चाहिए। लेकिन उसके साथ-साथ हमलोगों को यह भी सोचना है कि सिस्टम ऐसा बने, ऐसा तंत्र विकसित हो कि ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति नहीं हो। मुख्य सचिव इस पर काम कर रहे हैं।.
No comments:
Post a Comment