By: बिहार न्यूज़ टीम
पटना: योजना विभाग के अवर सचिव राजीव कुमार की हत्या के मामले में पुलिस ने चार अपराधियों को गिरफ्तार किया है। सूत्रों की मानें तो इनमें राहुल, बंटी और शंकर शामिल हैं। 14 अगस्त की देर रात पुलिस ने दो अपराधियों को फुलवारीशरीफ व 15 अगस्त को दो को स्लम एरिया से गिरफ्तार किया। घटना को कुल चार अपराधियों ने अंजाम दिया था। हालांकि राजीव कुमार की पत्नी रजनी रंजन ने अपने बयान में घटना के वक्त तीन नकाबपोश अपराधियों के होने की बात कही है।
इधर पटना पुलिस के आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि तकरीबन एक दर्जन संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है। पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है। डीआईजी सेंट्रल रेंज राजेश कुमार ने कहा कि हत्याकांड में शामिल अपराधियों की पहचान कर ली गई है। कई की गिरफ्तारी हो चुकी है। दो अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। जल्द ही पूरे मामले का खुलासा होगा। अवर सचिव के घर में लूटपाट की नीयत से ही अपराधी आए थे या फिर उनका कोई और मकसद था? पुलिस कई संभावनाओं पर पड़ताल कर रही है। हालांकि अब तक की पड़ताल में यह बात सामने आई कि लूटपाट की नीयत से ही अपराधी घर में घुसे थे।
पटना पुलिस ने किया अंडर सेक्रेटरी राजीव कुमार के हत्या का खुलासा
मामले का खुलासा करते हुए पटना के एसएसपी मनु महाराज ने बताया कि पकड़े गए अपराधी आर ब्लॉक के ही रहने वाले हैं. उन्होंने बताया कि अपराधियों को लगा था कि राजीव कुमार काफी पैसे वाले हैं. उन्होंने घर में बहुत सारे कैश और ज्वेलरी रखी होगी.
अपराधियों ने वारदात को अंजाम देने के लिए काफी समय से घर की रेकी कर रहे थे. जिसके बाद 13 अगस्त को घर के पीछे से अपराधी घर में दाखिल हुए और राजीव कुमार की पत्नी और बेटे को बंधक बना लिया. उसके बाद घर में लूटपाट की थी. लेकिन अपराधियों को उम्मीद से कम पैसे मिले.
जब उसने हथियार के बल पूछा कि कैश और ज्वेलरी कहां छिपा रखी थी. तो राजीव कुमार ने नहीं बताया और पत्नी को पुलिस को कॉल करने को कहा. अपराधी इससे गुस्से में आ गए और राजीव कुमार को गोली मार दी. पुलिस ने बताया कि अपराधियों को पकड़ने के लिए डॉग स्क्वायड की टीम ने काफी मदद की. घटना स्थल से अपराधियों की चप्पल मिली थी.
उसके आधार पर डॉग स्क्वायड टीम पास के मंदिर के पास पहुंचे, जहां अपराधी बैठ कर गांजा पिया करते थे. अपराधियों ने ज्वेलरी को बिहियां में बेचा था. उसे भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, अब पुलिस फरार अपराधियों को भी तलाश रही है.
No comments:
Post a Comment