Wednesday, September 19, 2018

प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए 'नजराना' मांगने का कर रहे थे विरोध तो मुखिया पति ने सरपंच समर्थक की गोली मार कर की हत्या


: बिहार न्यूज़ टीम 

सीतामढ़ी : प्रधानमंत्री आवास योजना में घोटाले के खिलाफ आवाज बुलंद करने को लेकर मुखिया पति और उसके गुर्गों द्वाराअख्ता गांव में बुधवार की सुबह खूनी संघर्ष हुआ। इस दौरान मुखिया के पति व उनके समर्थकों ने अख्ता पूर्वी पंचायत की सरपंच कौशर खानम के देवर नियाजुद्दीन खां समेत तीन लोगों को गोली मार दी। घायलों को इलाज के लिए सीतामढ़ी ले जाने के क्रम में रास्ते में ही नियाजुद्दीन खां(45) ने दम तोड़ दिया। जख्मी सरपंच समर्थक नजमा खातून व उनकी बेटी इमरोज खातून का इलाज सीतामढ़ी सदर अस्पताल में कराया जा रहा है। घटना की सूचना मिलते ही सुप्पी प्रभारी प्रवीण कुमार प्रभाकर पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए रुस्तम खान, इमरान खान, एजाज खां, जबीउल्लाह खान, सहजाद खान को हिरासत में ले लिया।

नुक्कड़ सभा के बाद चल रहा था विवाद

घटना के संबंध में सरपंच कौशर खानम के पति रेयाजूद्दीन खान, देवर अलाउदीन खान ने बताया कि 14 सितंबर को अख्ता बाजार पर सामाजिक कार्यकर्ता सिकिंदर महतो के नेतृत्व में नुक्कड़ सभा हुई थी। इसमें मुखिया शहनाज खातून, मुखिया पति मोहम्मद फिदा हुसैन व उनके समर्थकों और आवास सहायक पर पीएम आवास योजना के लाभुकों से अवैध वसूली का आरोप लगा था। 

नुक्कड़ सभा के बाद मुखिया समर्थक रुस्तम खान ने सहयोगियों के साथ सरपंच समर्थक मुन्ना खान के घर पहुंचकर मारपीट की थी। मुन्ना खान ने बुधवार की सुबह घटना की जानकारी सरपंच को दी। इसके बाद सरपंच के देवर नियाजुद्दीन खां समर्थकों के साथ रुस्तम को समझाने उसके घर गए थे। जहां पर दोनों के बीच वाद-विवाद और मारपीट की घटना हुई। इसी क्रम में रुस्तम खान ने नियाजुद्दीन के सिर में गोली मार दी। रुस्तम द्वारा की गई अंधाधुंध फायरिंग से नियाजुद्दीन के साथ गई नजमा खातून व उसकी बेटी इमरोज खातून भी जख्मी हो गई।

फिलहाल गांव में तनाव का माहौल है। एतिहात के तौर पर अख्ता गांव में भारी संख्या में पुलिस के जवान सुबह से ही कैंप कर रहे है।

एसपी विकास बर्मन ने बताया कि हत्या मामले में पांच लोगों को हिरासत में लिया गया है। अब तक की जांच में मुखिया और सरपंच के बीच प्रखंड में चल रही विकास योजनाओं में मुखिया द्वारा गड़बड़ी किए जाने को लेकर दोनों में विवाद चलने की बात सामने आयी है। इसी को लेकर बुधवार सुबह मुखिया और सरपंच समर्थकों के बीच लड़ाई हुई। इस दौरान मुखिया समर्थकों ने गोली मारकर तीन लोगों को जख्मी कर दिया है। इसमें एक की मौत हो गई है, जबकि दो घायलों का इलाज चल रहा है। उन्होंने बताया कि एफआईआर दर्ज करने की कार्रवाई की जा रही है।

No comments:

Post a Comment

Wednesday, September 19, 2018

प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए 'नजराना' मांगने का कर रहे थे विरोध तो मुखिया पति ने सरपंच समर्थक की गोली मार कर की हत्या


: बिहार न्यूज़ टीम 

सीतामढ़ी : प्रधानमंत्री आवास योजना में घोटाले के खिलाफ आवाज बुलंद करने को लेकर मुखिया पति और उसके गुर्गों द्वाराअख्ता गांव में बुधवार की सुबह खूनी संघर्ष हुआ। इस दौरान मुखिया के पति व उनके समर्थकों ने अख्ता पूर्वी पंचायत की सरपंच कौशर खानम के देवर नियाजुद्दीन खां समेत तीन लोगों को गोली मार दी। घायलों को इलाज के लिए सीतामढ़ी ले जाने के क्रम में रास्ते में ही नियाजुद्दीन खां(45) ने दम तोड़ दिया। जख्मी सरपंच समर्थक नजमा खातून व उनकी बेटी इमरोज खातून का इलाज सीतामढ़ी सदर अस्पताल में कराया जा रहा है। घटना की सूचना मिलते ही सुप्पी प्रभारी प्रवीण कुमार प्रभाकर पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए रुस्तम खान, इमरान खान, एजाज खां, जबीउल्लाह खान, सहजाद खान को हिरासत में ले लिया।

नुक्कड़ सभा के बाद चल रहा था विवाद

घटना के संबंध में सरपंच कौशर खानम के पति रेयाजूद्दीन खान, देवर अलाउदीन खान ने बताया कि 14 सितंबर को अख्ता बाजार पर सामाजिक कार्यकर्ता सिकिंदर महतो के नेतृत्व में नुक्कड़ सभा हुई थी। इसमें मुखिया शहनाज खातून, मुखिया पति मोहम्मद फिदा हुसैन व उनके समर्थकों और आवास सहायक पर पीएम आवास योजना के लाभुकों से अवैध वसूली का आरोप लगा था। 

नुक्कड़ सभा के बाद मुखिया समर्थक रुस्तम खान ने सहयोगियों के साथ सरपंच समर्थक मुन्ना खान के घर पहुंचकर मारपीट की थी। मुन्ना खान ने बुधवार की सुबह घटना की जानकारी सरपंच को दी। इसके बाद सरपंच के देवर नियाजुद्दीन खां समर्थकों के साथ रुस्तम को समझाने उसके घर गए थे। जहां पर दोनों के बीच वाद-विवाद और मारपीट की घटना हुई। इसी क्रम में रुस्तम खान ने नियाजुद्दीन के सिर में गोली मार दी। रुस्तम द्वारा की गई अंधाधुंध फायरिंग से नियाजुद्दीन के साथ गई नजमा खातून व उसकी बेटी इमरोज खातून भी जख्मी हो गई।

फिलहाल गांव में तनाव का माहौल है। एतिहात के तौर पर अख्ता गांव में भारी संख्या में पुलिस के जवान सुबह से ही कैंप कर रहे है।

एसपी विकास बर्मन ने बताया कि हत्या मामले में पांच लोगों को हिरासत में लिया गया है। अब तक की जांच में मुखिया और सरपंच के बीच प्रखंड में चल रही विकास योजनाओं में मुखिया द्वारा गड़बड़ी किए जाने को लेकर दोनों में विवाद चलने की बात सामने आयी है। इसी को लेकर बुधवार सुबह मुखिया और सरपंच समर्थकों के बीच लड़ाई हुई। इस दौरान मुखिया समर्थकों ने गोली मारकर तीन लोगों को जख्मी कर दिया है। इसमें एक की मौत हो गई है, जबकि दो घायलों का इलाज चल रहा है। उन्होंने बताया कि एफआईआर दर्ज करने की कार्रवाई की जा रही है।

No comments:

Post a Comment

Download Bihar Today App