Wednesday, September 5, 2018

मैनें मोदी के खिलाफ आवाज उठाई तो केस में फंसा दिया, मैं डरने वाला नहीं: तेजस्वी


: बिहार न्यूज़ टीम 

पटना|  राजद नेता और पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने मंगलवार को दिल्ली के जेएनयू में छात्रों के साथ संवाद किया। इस दौरान तेजस्वी ने केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि जब मैंने केंद्र सरकार के खिलाफ आवाज उठाई तो केस में फंसा दिया गया। मैं इससे डरने वाला नहीं। 

क्यों नहीं मिले 15 लाख?

तेजस्वी ने कहा कि 2014 के चुनाव में नरेंद्र मोदी ने जनता से वादा किया था कि सभी के खाते में 15-15 लाख रुपए जमा होंगे। कहां गए वे रुपए? लोगों को 15 लाख रुपए क्यों नहीं मिले? प्रधानमंत्री सिर्फ भाषण देते हैं, काम कुछ नहीं हो रहा। उन्होंने सपना दिखाने के अलावा कुछ न किया। कहा था कि अच्छे दिन आएंगे। चार साल हो गए, कहां हैं अच्छे दिन? अब वे और समय देने की मांग कर रहे हैं।

सवाल पूछने वालों को डराया जा रहा है

तेजस्वी ने कहा कि आज जो केंद्र सरकार के खिलाफ आवाज उठा रहा है उसे परेशान किया जा रहा है। डराया जा रहा है। दबाने की कोशिश हो रही है। अगर सवाल पूछने वाले डर जाएंगे तो देश को कौन बचाएगा। आज संविधान खतरे में है। समाज को बांटा जा रहा है। एक धर्म के लोगों को दूसरे धर्म के लोगों से लड़ाया जा रहा है। पूरे देश में आरएसएस की विचारधारा लागू की जा रही है। केंद्र सरकार ने रेलवे स्टेशन, शहर और सड़कों के नाम बदलने के अलावा कुछ न किया। 

कितने लोग बेचेंगे पकौड़ा?

तेजस्वी ने कहा कि नरेंद्र मोदी न्यू इंडिया बनाने की बात करते हैं। कहते हैं कि काम नहीं मिल रहा है तो पकौड़े बेचिए। युवा तो पकोड़े भी बेच लेंगे। कोई अपने परिवार के लोगों को भूखे पेट सोता नहीं देख सकता, लेकिन इसके लिए भी ठेला और उसे रखने के लिए जगह की जरूरत होती है। 15 लाख तो न दे आए 1-2 लाख देकर बोहनी (शुरुआत) कर दीजिए, जिससे पकौड़े का ठेला लग पाए। हालांकि काम न मिला तब भी कितने लोग पकौड़ा बेच सकते हैं। हर साल अगर 2 करोड़ युवा पकोड़े बेचेंगे तो खाएगा कौन?

2019 में होगी मंडल और कमंडल की लड़ाई

राजद नेता ने कहा कि 2019 में होने वाली लड़ाई मंडल, अंबेडकर, गांधी वर्सेस कमंडल और गोलवलकर है। कमंडल वालों को वैचारिक रूप से खत्म कर देना है। मुझ पर आरोप है कि 13-14 साल की उम्र में भ्रष्टाचार किया। तब तो मैं बच्चा था। मेरी मूंछें भी नहीं आईं थी। जब मैं जवान हो गया और डिप्टी सीएम बना तब कौन सा भ्रष्टाचार किया। मेरे खिलाफ षड्यंत्र चल रहा है। डराने की कोशिश की जा रही है ताकि सवाल पूछना बंद कर दूं और जनता के सामने सच्चाई न आए।

No comments:

Post a Comment

Wednesday, September 5, 2018

मैनें मोदी के खिलाफ आवाज उठाई तो केस में फंसा दिया, मैं डरने वाला नहीं: तेजस्वी


: बिहार न्यूज़ टीम 

पटना|  राजद नेता और पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने मंगलवार को दिल्ली के जेएनयू में छात्रों के साथ संवाद किया। इस दौरान तेजस्वी ने केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि जब मैंने केंद्र सरकार के खिलाफ आवाज उठाई तो केस में फंसा दिया गया। मैं इससे डरने वाला नहीं। 

क्यों नहीं मिले 15 लाख?

तेजस्वी ने कहा कि 2014 के चुनाव में नरेंद्र मोदी ने जनता से वादा किया था कि सभी के खाते में 15-15 लाख रुपए जमा होंगे। कहां गए वे रुपए? लोगों को 15 लाख रुपए क्यों नहीं मिले? प्रधानमंत्री सिर्फ भाषण देते हैं, काम कुछ नहीं हो रहा। उन्होंने सपना दिखाने के अलावा कुछ न किया। कहा था कि अच्छे दिन आएंगे। चार साल हो गए, कहां हैं अच्छे दिन? अब वे और समय देने की मांग कर रहे हैं।

सवाल पूछने वालों को डराया जा रहा है

तेजस्वी ने कहा कि आज जो केंद्र सरकार के खिलाफ आवाज उठा रहा है उसे परेशान किया जा रहा है। डराया जा रहा है। दबाने की कोशिश हो रही है। अगर सवाल पूछने वाले डर जाएंगे तो देश को कौन बचाएगा। आज संविधान खतरे में है। समाज को बांटा जा रहा है। एक धर्म के लोगों को दूसरे धर्म के लोगों से लड़ाया जा रहा है। पूरे देश में आरएसएस की विचारधारा लागू की जा रही है। केंद्र सरकार ने रेलवे स्टेशन, शहर और सड़कों के नाम बदलने के अलावा कुछ न किया। 

कितने लोग बेचेंगे पकौड़ा?

तेजस्वी ने कहा कि नरेंद्र मोदी न्यू इंडिया बनाने की बात करते हैं। कहते हैं कि काम नहीं मिल रहा है तो पकौड़े बेचिए। युवा तो पकोड़े भी बेच लेंगे। कोई अपने परिवार के लोगों को भूखे पेट सोता नहीं देख सकता, लेकिन इसके लिए भी ठेला और उसे रखने के लिए जगह की जरूरत होती है। 15 लाख तो न दे आए 1-2 लाख देकर बोहनी (शुरुआत) कर दीजिए, जिससे पकौड़े का ठेला लग पाए। हालांकि काम न मिला तब भी कितने लोग पकौड़ा बेच सकते हैं। हर साल अगर 2 करोड़ युवा पकोड़े बेचेंगे तो खाएगा कौन?

2019 में होगी मंडल और कमंडल की लड़ाई

राजद नेता ने कहा कि 2019 में होने वाली लड़ाई मंडल, अंबेडकर, गांधी वर्सेस कमंडल और गोलवलकर है। कमंडल वालों को वैचारिक रूप से खत्म कर देना है। मुझ पर आरोप है कि 13-14 साल की उम्र में भ्रष्टाचार किया। तब तो मैं बच्चा था। मेरी मूंछें भी नहीं आईं थी। जब मैं जवान हो गया और डिप्टी सीएम बना तब कौन सा भ्रष्टाचार किया। मेरे खिलाफ षड्यंत्र चल रहा है। डराने की कोशिश की जा रही है ताकि सवाल पूछना बंद कर दूं और जनता के सामने सच्चाई न आए।

No comments:

Post a Comment

Download Bihar Today App