Tuesday, September 25, 2018

बेगूसराय कोर्ट परिसर में बड़ी वारदात को अंजाम देने आए तीन अपराधियों को पुलिस ने दबोचा


: बिहार न्यूज़ टीम 

बेगुसराय | जिला जज कोर्ट परिसर में किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की नीयत से आए तीन अपराधियों  को पुलिस ने लोडेड हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया। एएसपी अभियान अमृतेश कुमार के नेतृत्व में चिता बल व नगर थाने की पुलिस ने सोमवार को कोर्ट कैम्पस में खदेड़ कर तीनो बदमाश को पकड़ लिया। पकड़े गए तीनो बदमाशों से नगर थाने में पुलिस कड़ी पूछताछ कर रही है। बदमाशों के पास से दो पिस्तौल, एक देसी कट्टा बरामद हुआ है। जबकी दो बदमाश भागने में सफल रहा।

पुलिस सूत्रों के अनुसार बदमाश किसी की हत्या करने की नीयत से शायद आए थे। अपराधियों को पकड़ने के लिए पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी। इस दौरान कोर्ट परिसर में अफरातफरी मच गई। मिली जानकारी के अनुसार पकड़े गए बदमाश किसी बड़े अपराधी गिरोह के सदस्य बताए जा रहे हैं। 

इन लोगों के पास हथियारों का बड़ा जखीरा भी होने की बात कही जा रही है। संभावित ठिकाने पर पुलिस बदमाशों की निशानदेही पर छापेमारी कर रही है। बदमाश किसकी हत्या करने आए थे इस मामले पुलिस कुछ भी बताने से परहेज ही कर रही है। सूत्रों की माने तो पुलिस ने समय रहते गैंगवार की घटना होने से पहले ही कार्यवाई कर अपराधियों के मंसूबे पर पानी फेर दिया।

No comments:

Post a Comment

Tuesday, September 25, 2018

बेगूसराय कोर्ट परिसर में बड़ी वारदात को अंजाम देने आए तीन अपराधियों को पुलिस ने दबोचा


: बिहार न्यूज़ टीम 

बेगुसराय | जिला जज कोर्ट परिसर में किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की नीयत से आए तीन अपराधियों  को पुलिस ने लोडेड हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया। एएसपी अभियान अमृतेश कुमार के नेतृत्व में चिता बल व नगर थाने की पुलिस ने सोमवार को कोर्ट कैम्पस में खदेड़ कर तीनो बदमाश को पकड़ लिया। पकड़े गए तीनो बदमाशों से नगर थाने में पुलिस कड़ी पूछताछ कर रही है। बदमाशों के पास से दो पिस्तौल, एक देसी कट्टा बरामद हुआ है। जबकी दो बदमाश भागने में सफल रहा।

पुलिस सूत्रों के अनुसार बदमाश किसी की हत्या करने की नीयत से शायद आए थे। अपराधियों को पकड़ने के लिए पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी। इस दौरान कोर्ट परिसर में अफरातफरी मच गई। मिली जानकारी के अनुसार पकड़े गए बदमाश किसी बड़े अपराधी गिरोह के सदस्य बताए जा रहे हैं। 

इन लोगों के पास हथियारों का बड़ा जखीरा भी होने की बात कही जा रही है। संभावित ठिकाने पर पुलिस बदमाशों की निशानदेही पर छापेमारी कर रही है। बदमाश किसकी हत्या करने आए थे इस मामले पुलिस कुछ भी बताने से परहेज ही कर रही है। सूत्रों की माने तो पुलिस ने समय रहते गैंगवार की घटना होने से पहले ही कार्यवाई कर अपराधियों के मंसूबे पर पानी फेर दिया।

No comments:

Post a Comment

Download Bihar Today App