
: बिहार न्यूज़ टीम
जमुई | लक्ष्मीपुर के मटिया बाजार स्थित बिहार ग्रामीण क्षेत्रीय बैंक से बदमाशों ने 8.80 लाख रुपये लूट लिए। करीब 11.30 बजे पांच-छह की संख्या में बैंक में घुसे सभी बदमाश हथियार से लैस थे। बैंक के कर्मियों और ग्राहकों को कब्जे में लेने के बाद लॉकर से रुपए निकाला और बैग-थैला में भरकर करीब 12 बजे निकल गए।
सूचना पाकर लक्ष्मीपुर व बरहट थाना की पुलिस के साथ एसपी जे. रेड्डी और एसडीपीओ जमुई घटना स्थल पहुंच कर जांच पड़ताल शुरू की।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक मंगलवार की सुबह बैंक खुलने के बाद करीब 11.30 बजे एक बदमाश बैंक के अंदर घुसा। उसके कुछ देर रुकने के बाद सभी अपराधी घुस गए। सभी की उम्र 25 से 35 वर्ष के बीच होगी। सभी के हाथ में पिस्तौल था। बदमाशों ने सबसे पहले बैंक में मौजूद ग्राहक और कर्मियों को हथियार का भय दिखाकर सभी को एक जगह जमा होने को कहा। उसके बाद कुछ बदमाश कैशियर को कैश रूम ले गया और लॉकर खुलवाया। लॉकर से निकाले गए रुपये को बैग और थैला में भरा।
इसी दौरान एक बदमाशं बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरा के हार्ड डिस्क को निकाल अपने पास रख लिया। रुपये निकालने के बाद जाते समय अपराधियों ने ग्राहक और बैंक कर्मियों को लॉकर रूम में बंद कर दिया। घटना के दिन बैंक मैनेजर राजेश शंकर छुट्टी पर थे, जबकि कर्मचारी अनवर अंसारी, विकास कुमार, विवेक कुमार बैंक में मौजूद थे।
घटना के दौरान बैंक में मौजूद ग्राहक पंचायत सेवक राम निरंजन मंडल, राज कुमार टुडू,अक्षय कुमार, मो. मुरताज अंसारी आदि बताते हैं कि बदमाशों के डर से ग्राहकों और कर्मियों के चेहरे पर भय दिख रहा था। बदमाश बार-बार धमका रहा था, जिससे लोगों को किसी अनहोनी का डर सता रहा था। बैंक का कार्य क्षेत्र लक्ष्मीपुर थाना के लाभुकों के लिए है। हाल के दिनों में बैंक बरहट थाना क्षेत्र स्थित नए भवन में चला गया जो मटिया बाजार में ही है।
डीआरएम शैलेश कुमार ने बताया कि बैंक से अपराधियों ने आठ लाख अस्सी हजार रुपए की लूट की है। वहीं वरीय पुलिस पदाधिकारियों ने लक्ष्मीपुर और बरहट थाना की पुलिस को बदमाशों को गिरफ्तार करने का निर्देश दिया है।
No comments:
Post a Comment