Thursday, November 15, 2018

दिनदहाड़े घर में घुसकर युवक की गोली मारकर हत्या, विरोध में सड़क जाम

: बिहार न्यूज़ टीम 

सहरसा | जिले के सराही गांव में दिनदहाड़े हथियारबंद बदमाशों ने घर में घुसकर 35 वर्षीय युवक उमेश साह की गोली मारकर हत्या कर दी। गोली युवक के सीने में लगी है। जाते-जाते बदमाशों ने मृतक के घर पर लगी स्कार्पियो गाड़ी पर फायरिंग करते उसे भी क्षतिग्रस्त कर दिया।

बदमाशों ने पहले तो घर में घुसकर महिलाओं के साथ मारपीट की फिर छत पर सोए उमेश की गोली मारकर हत्या कर दी। दिनदहाड़े हुई घटना से शहर में दहशत का माहौल है। 

मृतक उमेश की पत्नी मुन्नी देवी ने पुलिस को दिए बयान में कहा है कि गांधी पथ निवासी कुशाग्र उर्फ गब्बर मल्लिक सहित दो दर्जन से अधिक बदमाशों ने घर में घुसकर हम महिलाओं के साथ मारपीट की और गोली मारकर छत पर सोए मेरे पति की हत्या कर दी। गोली लगने के बाद उन्हें गांधी पथ स्थित एक निजी नर्सिंग होम में ले जाया गया। जहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। 

उधर सदर पुलिस ने मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए मुख्य अभियुक्त गब्बर मल्लिक के भाई नामजद राजा को गिरफ्तार कर लिया है। हत्यारोपी गब्बर मल्लिक पहले भी हत्या सहित अन्य मामले में जेल जा चुका है।


: गिरफ्तार आरोपी

इधर मृतक की पत्नी सहित अन्य परिजन और स्थानीय लोग सदर अस्पताल पहुंचे और पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया और शव को लेकर थाना चौक को जाम कर दिया। लोगों ने हंगामा करते हुए बाजार बंद करा दिया।

लोगों के आक्रोश को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। इधर दिनदहाड़े हुई घटना से नाराज भाजपा के पूर्व विधायक संजीव कुमार झा, जिलाध्यक्ष नीरज कुमार गुप्ता, पूर्व विधायक आलोक रंजन सहित कार्यकर्ताओं ने थाना चौक पर सड़क पर बैठकर जाम कर दिया। 

मौके पर पहुंचकर सदर एसडीओ शंभूनाथ झा, एसडीपीओ प्रभाकर तिवारी, थानाध्यक्ष आर के सिंह ने समझा-बुझाकर जाम समाप्त करवाया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

सदर एसडीपीओ प्रभाकर तिवारी ने बताया कि हत्या के कारणों का पता लगाया जा रहा है। हालांकि मृतक के आवासीय परिसर में लगी चारपहिया वाहन से 20 कार्टन शराब पकड़ाया था। इस मामले में उन्हें गिरफ्तार कर जेल भी भेजा गया था। अनुसंधान में हर बिन्दुओं की तहकीकात की जा रही है। मामला शराब के लेनदेन से तो जुड़ा नहीं है इसकी भी जांच की जा रही है।

No comments:

Post a Comment

Thursday, November 15, 2018

दिनदहाड़े घर में घुसकर युवक की गोली मारकर हत्या, विरोध में सड़क जाम

: बिहार न्यूज़ टीम 

सहरसा | जिले के सराही गांव में दिनदहाड़े हथियारबंद बदमाशों ने घर में घुसकर 35 वर्षीय युवक उमेश साह की गोली मारकर हत्या कर दी। गोली युवक के सीने में लगी है। जाते-जाते बदमाशों ने मृतक के घर पर लगी स्कार्पियो गाड़ी पर फायरिंग करते उसे भी क्षतिग्रस्त कर दिया।

बदमाशों ने पहले तो घर में घुसकर महिलाओं के साथ मारपीट की फिर छत पर सोए उमेश की गोली मारकर हत्या कर दी। दिनदहाड़े हुई घटना से शहर में दहशत का माहौल है। 

मृतक उमेश की पत्नी मुन्नी देवी ने पुलिस को दिए बयान में कहा है कि गांधी पथ निवासी कुशाग्र उर्फ गब्बर मल्लिक सहित दो दर्जन से अधिक बदमाशों ने घर में घुसकर हम महिलाओं के साथ मारपीट की और गोली मारकर छत पर सोए मेरे पति की हत्या कर दी। गोली लगने के बाद उन्हें गांधी पथ स्थित एक निजी नर्सिंग होम में ले जाया गया। जहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। 

उधर सदर पुलिस ने मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए मुख्य अभियुक्त गब्बर मल्लिक के भाई नामजद राजा को गिरफ्तार कर लिया है। हत्यारोपी गब्बर मल्लिक पहले भी हत्या सहित अन्य मामले में जेल जा चुका है।


: गिरफ्तार आरोपी

इधर मृतक की पत्नी सहित अन्य परिजन और स्थानीय लोग सदर अस्पताल पहुंचे और पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया और शव को लेकर थाना चौक को जाम कर दिया। लोगों ने हंगामा करते हुए बाजार बंद करा दिया।

लोगों के आक्रोश को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। इधर दिनदहाड़े हुई घटना से नाराज भाजपा के पूर्व विधायक संजीव कुमार झा, जिलाध्यक्ष नीरज कुमार गुप्ता, पूर्व विधायक आलोक रंजन सहित कार्यकर्ताओं ने थाना चौक पर सड़क पर बैठकर जाम कर दिया। 

मौके पर पहुंचकर सदर एसडीओ शंभूनाथ झा, एसडीपीओ प्रभाकर तिवारी, थानाध्यक्ष आर के सिंह ने समझा-बुझाकर जाम समाप्त करवाया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

सदर एसडीपीओ प्रभाकर तिवारी ने बताया कि हत्या के कारणों का पता लगाया जा रहा है। हालांकि मृतक के आवासीय परिसर में लगी चारपहिया वाहन से 20 कार्टन शराब पकड़ाया था। इस मामले में उन्हें गिरफ्तार कर जेल भी भेजा गया था। अनुसंधान में हर बिन्दुओं की तहकीकात की जा रही है। मामला शराब के लेनदेन से तो जुड़ा नहीं है इसकी भी जांच की जा रही है।

No comments:

Post a Comment

Download Bihar Today App