: बिहार न्यूज़ टीम
नालंदा | जिले के गिरियक प्रखंड की चोरसुआ व पोखरपुर पंचायतों के सचिव रहे विपीन सिंह को विजिलेंस की टीम ने शुक्रवार की रात में गिरफ्तार कर लिया. विपीन सिंह पर शिक्षक नियोजन में कोर्ट को गलत रिपोर्ट देने का आरोप है.
बता दें कि विजिलेंस की एएसपी कुमारी वीणा ने हाईकोर्ट के आदेश पर पंचायत सचिव के खिलाफ एफआईआर करायी थी. एएसपी कुमारी वीणा ने बताया कि इनकी टोह में कई बार विजिलेंस की टीम गिरियक समेत संभावित ठिकानों पर छापेमारी की. लेकिन, हाथ न लगे. शुक्रवार को गुप्त सूचना मिली कि वे गिरियक क्षेत्र में ही घूम रहे हैं.
तत्काल इसकी सूचना कतरीसराय थाने को दी गयी. वहीं पटना से विजिलेंस की टीम भी रवाना हुई. काफी मशक्कत के बाद कतरीसराय के बजराचक मोड़ के पास से पंचायत सचिव विपीन सिंह को उठाया गया.
|
बिहार टुडे
Sunday, November 11, 2018
धोखाधड़ी और जालसाजी के आरोप में पंचायत सचिव विपिन सिंह को निगरानी की टीम ने किया गिरफ्तार
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Sunday, November 11, 2018
धोखाधड़ी और जालसाजी के आरोप में पंचायत सचिव विपिन सिंह को निगरानी की टीम ने किया गिरफ्तार
: बिहार न्यूज़ टीम
नालंदा | जिले के गिरियक प्रखंड की चोरसुआ व पोखरपुर पंचायतों के सचिव रहे विपीन सिंह को विजिलेंस की टीम ने शुक्रवार की रात में गिरफ्तार कर लिया. विपीन सिंह पर शिक्षक नियोजन में कोर्ट को गलत रिपोर्ट देने का आरोप है.
बता दें कि विजिलेंस की एएसपी कुमारी वीणा ने हाईकोर्ट के आदेश पर पंचायत सचिव के खिलाफ एफआईआर करायी थी. एएसपी कुमारी वीणा ने बताया कि इनकी टोह में कई बार विजिलेंस की टीम गिरियक समेत संभावित ठिकानों पर छापेमारी की. लेकिन, हाथ न लगे. शुक्रवार को गुप्त सूचना मिली कि वे गिरियक क्षेत्र में ही घूम रहे हैं.
तत्काल इसकी सूचना कतरीसराय थाने को दी गयी. वहीं पटना से विजिलेंस की टीम भी रवाना हुई. काफी मशक्कत के बाद कतरीसराय के बजराचक मोड़ के पास से पंचायत सचिव विपीन सिंह को उठाया गया.
|
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment