: बिहार न्यूज़ टीम
लखीसराय | जिले में सोमवार की शाम एक मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा हुआ है। नगर थानाक्षेत्र के वार्ड छह धर्मरायचक से बहियार की ओर एक पॉल्ट्री फॉर्म में पिस्टल व देसी कट्टा तैयार किया जाता था। आईजी ऑपरेशन कुंदन कृष्णन के निर्देश पर एसटीएफ ने लखीसराय पुलिस के साथ मिलकर छापेमारी की और मौके पर से दो पिस्टल, दो देसी कट्टा, दो अद्र्धनिर्मित पिस्टल समेत हथियार बनाने के सामान बरामद हुए हैं।
मिनी गन फैक्ट्री का मुख्य सरगना मौके पर से फरार हो गया, जबकि मुंगेर से पिस्तौल बनाने का सामान डिलीवरी करने आया एक तस्कर पुलिस के हत्थे चढ़ गया। नगर थाना में लखीसराय एसडीपीओ मनीष कुमार के नेतृत्व में उससे पूछताछ चल रही थी, जबकि देर रात तक पुलिस अलग-अलग टीम बनाकर अलग-अलग जगहों पर छापेमारी में लगी हुई थी।
मौके पर से फरार सरगना का नाम शंकर शर्मा बताया जा रहा है, जबकि पुलिस के हत्थे चढ़ा तस्कर गोलू कुमार, मुंगेर जिला के मुफस्सिल थाना के छोटी मिर्जापुर निवासी दिलीप विश्वकर्मा का पुत्र बताया जा रहा है।
आईजी ऑपरेशन के निर्देश पर हुई कार्रवाई
शहर से सटे पॉल्ट्री फॉर्म में मिनीगन फैक्ट्री चल रही थी, पर इसकी भनक अब तक जिला पुलिस को नहीं लग पाई थी। चर्चा है कि उक्त पॉल्ट्री फॉर्म में काफी दिनों से शराब का व्यापार चोरी छिपे होता था। मुंगेर से हथियार तस्कर के डिलीवरी देने लखीसराय पहुंचने की गुप्त सूचना एसटीएफ को मिली थी।
इसके बाद सोमवार की दोपहर आईजी ऑपरेशन कुंदन कृष्णन के निर्देश पर एसटीएफ के एसपी रंजीत मिश्रा के नेतृत्व में छापेमारी को टीम निकल पड़ी। आस-पड़ोस के लोगों के अनुसार चार बोलेरो में एसटीएफ की टीम मौके पर पहुंची और पॉल्ट्री फॉर्म को घेर लिया। छापेमारी की गई तो हथियार और भारी मात्रा में शराब बरामद हुआ।
ये सामान बरामद हुए
- दो पिस्टल 7.65 एमएम
- दो देसी पिस्तौल(कट्टा)
- दो अद्र्धनिर्मित पिस्टल
- तीन बेस पार्ट,
- दो ड्रिल मशीन
- एक लेथ मशीन
- पिस्टल के पाट्र्स
- आठ कार्टून विदेशी शराब
लखीसराय के एसपी, कार्तिकेय के. शर्मा ने बताया कि हथियार के साथ एक तस्कर गिरफ्तार हुआ है। गहन पूछताछ चल रही है। मुख्य सरगना की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।
No comments:
Post a Comment