: बिहार न्यूज़ टीम
लखनऊ का पुलिस परामर्श केंद्र अब पति परामर्श केंद्र बन गया हैं...परामर्श केंद्र में पतियों की शिकायतें बढ़ रही हैं। पति अपनी पत्नियों के खिलाफ शिकायत करके बचाने की गुहार लगा रहे हैं।
यूपी की राजधानी लखनऊ में कुछ अनोखे मामले देखने को मिल रहे हैं। जहां कई पति ने अपनी ही पत्नी पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया हैं।
- बेलन से पीटा
साहब ! पत्नी कमरा बंद कर बेलन और डंडों से पीटती है। विरोध करो तो बुजुर्ग मां और छोटी बहनों को पीटने पर आमादा हो जाती है... ये आरोप यूपी की राजधानी लखनऊ के ठाकुरगंज निवासी एक युवक ने लगाए हैं।
पुलिस परामर्श केंद्र में दिए प्रार्थना पत्र में उन्होंने लिखा है कि उनकी पत्नी उनके पूरे परिवार को प्रताड़ित कर रही है। वह अकेले ऐसे शख्स नहीं हैं। उनकी तरह कई पुरुषों ने पत्नियों पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाते हुए परामर्श केंद्र का दरवाजा खटखटाया है।
- तोड़ दिया हाथ
फैजुल्लागंज के रहने वाले एक व्यक्ति ने अपनी शिकायत में बताया कि 21 साल पहले उनकी शादी पुरनिया से हुई थी। आरोप है कि उनकी पत्नी शक्की हो चुकी है और पिछले पांच महीने से आए दिन लड़ाई-झगड़ा करती है। एक रात तो उन्हें डंडे से इतना मारा कि उनका हाथ टूट गया।
उनका आरोप है कि पत्नी उनके बुजुर्ग पिता को भी खाना नहीं देती। यही नहीं, पुलिस परामर्श केंद्र में काउंसलिंग के वक्त भी वह मारपीट पर आमादा हो जाती है।
- 'खूबसूरत बनो, तब लौटूंगी'
बल्दीखेड़ा निवासी युवक ने परामर्श केंद्र में की शिकायत में कहा है कि उसकी इसी साल 21 जून को शादी मोहद्दीपुर निवासी युवती से हुई थी। शादी के कुछ दिन बाद पत्नी मायके जाकर रहने लगी। जब उसने पूछा तो पत्नी ने कहा कि तुम खूबसूरत नहीं हो। जब हो जाओगे, तब आऊंगी।
पति के प्रार्थना पत्र देने के बाद दोनों की काउंसलिंग की जा रही है। परामर्श केंद्र की इंचार्ज बबिता सिंह के मुताबिक, ऐसे में पत्नी को समझाने में समस्या आती है। अक्सर महिला अपने पति की नहीं सुनती या तलाक करवाने की धमकी देने लगती है। कई बार काउंसलिंग करनी पड़ती है।
No comments:
Post a Comment