Friday, December 14, 2018

पटना में रेलवे ट्रैक से विवाहित महिला का शव बरामद, ससुराल वालों पर हत्या का आरोप

: बिहार न्यूज़ टीम 

पटना | बड़ी खबर राजधानी के बंका घाट स्टेशन से आ रही है. जहां रेलवे ट्रैक पर आज एक महिला का शव बरामद हुआ. महिला की हत्या करके उसके ससुराल वालों ने शव ट्रैक पर फेंक दिया। मृतक की पहचान लालती देवी के रूप में हुई है।

मोगलपुर निवासी लालती का भाई शत्रुध्न ने बताया कि लालती की शादी 10 साल पहले जेठूली निवासी राम प्रवेश यादव के साथ हुई थी. लेकिन शादी के कुछ दिन बाद से ही पति हमेशा जमीन को लेकर लालती के साथ मारपीट करता था. हमलोग हमेशा समझा बुझाकर मामला शांत करते थे लेकिन कल रात से ही हमारी बहन लापता थी और आज रेलवे ट्रैक पर शव बरामद हुआ है.

भाई ने बताया कि हमलोगों को यकीन है कि लालती के पति और ससुराल वाले ने मिलकर लालती की हत्या कर दी. घटनास्थल पर पहुंच पुलिस मामले की जांच कर रही है।

No comments:

Post a Comment

Friday, December 14, 2018

पटना में रेलवे ट्रैक से विवाहित महिला का शव बरामद, ससुराल वालों पर हत्या का आरोप

: बिहार न्यूज़ टीम 

पटना | बड़ी खबर राजधानी के बंका घाट स्टेशन से आ रही है. जहां रेलवे ट्रैक पर आज एक महिला का शव बरामद हुआ. महिला की हत्या करके उसके ससुराल वालों ने शव ट्रैक पर फेंक दिया। मृतक की पहचान लालती देवी के रूप में हुई है।

मोगलपुर निवासी लालती का भाई शत्रुध्न ने बताया कि लालती की शादी 10 साल पहले जेठूली निवासी राम प्रवेश यादव के साथ हुई थी. लेकिन शादी के कुछ दिन बाद से ही पति हमेशा जमीन को लेकर लालती के साथ मारपीट करता था. हमलोग हमेशा समझा बुझाकर मामला शांत करते थे लेकिन कल रात से ही हमारी बहन लापता थी और आज रेलवे ट्रैक पर शव बरामद हुआ है.

भाई ने बताया कि हमलोगों को यकीन है कि लालती के पति और ससुराल वाले ने मिलकर लालती की हत्या कर दी. घटनास्थल पर पहुंच पुलिस मामले की जांच कर रही है।

No comments:

Post a Comment

Download Bihar Today App