Sunday, February 24, 2019

पति-पत्नी और वो : IRS अफसर की पत्नी ने महिला डिप्टी कलेक्टर को सरेआम धुना

: बिहार न्यूज़ टीम 

पटना। पति-पत्नी और वो के मामले को लेकर बिहार राज्य महिला आयोग का कार्यालय शुक्रवार को अखाड़ा बना रहा। उत्तर प्रदेश में तैनात भारतीय राजस्व सेवा (आइआरएस) के अधिकारी ज्ञानेंद्र त्रिपाठी की पत्नी अर्पणा त्रिपाठी ने सुनवाई के दौरान आयोग की अध्यक्ष दिलमणि मिश्रा के कार्यालय कक्ष में रखे सामान को फेंक दिया और विपक्षी डिप्टी कलेक्टर श्वेता मिश्रा के साथ मारपीट की।

कोतवाली थाने से महिला पुलिस बुलाकर अर्पणा को शांत कराया गया। उनकी हरकतों को लेकर आयोग की सदस्य डॉक्टर निक्की हेम्ब्रम ने कोतवाली थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। थानाध्यक्ष राम शंकर सिंह ने बताया कि कार्रवाई की जा रही है।

कोलकाता में सॉल्ट लेक स्थित कस्टम रेसिडेंशियल क्वार्टर निवासी अर्पणा त्रिपाठी ने डिप्टी कलेक्टर श्वेता मिश्रा पर गंभीर आरोप लगाते हुए बिहार राज्य महिला आयोग में आवेदन दिया था। उनका पति ज्ञानेंद्र त्रिपाठी से तलाक का मामला विचाराधीन है।

इसी कड़ी में बुधवार की दोपहर सुनवाई के लिए अर्पणा और श्वेता आयोग में उपस्थित हुईं। आयोग की सदस्य डॉ. निक्की हेम्ब्रम के अनुसार, सुनवाई चल ही रही थी कि अर्पणा ने हंगामा शुरू कर दिया। महिला सिपाहियों के समझाने पर भी वे नहीं मानी और गाली-गलौज करने लगीं।

उन्होंने श्वेता मिश्रा को बाल पकड़कर जमीन पर पटक दिया और मारपीट करने लगी। अर्पणा का आरोप है कि उनकी विपक्षी श्वेता मिश्रा बिहार सरकार में अधिकारी हैं। इसलिए आयोग श्वेता का पक्ष ले रहा था।

No comments:

Post a Comment

Sunday, February 24, 2019

पति-पत्नी और वो : IRS अफसर की पत्नी ने महिला डिप्टी कलेक्टर को सरेआम धुना

: बिहार न्यूज़ टीम 

पटना। पति-पत्नी और वो के मामले को लेकर बिहार राज्य महिला आयोग का कार्यालय शुक्रवार को अखाड़ा बना रहा। उत्तर प्रदेश में तैनात भारतीय राजस्व सेवा (आइआरएस) के अधिकारी ज्ञानेंद्र त्रिपाठी की पत्नी अर्पणा त्रिपाठी ने सुनवाई के दौरान आयोग की अध्यक्ष दिलमणि मिश्रा के कार्यालय कक्ष में रखे सामान को फेंक दिया और विपक्षी डिप्टी कलेक्टर श्वेता मिश्रा के साथ मारपीट की।

कोतवाली थाने से महिला पुलिस बुलाकर अर्पणा को शांत कराया गया। उनकी हरकतों को लेकर आयोग की सदस्य डॉक्टर निक्की हेम्ब्रम ने कोतवाली थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। थानाध्यक्ष राम शंकर सिंह ने बताया कि कार्रवाई की जा रही है।

कोलकाता में सॉल्ट लेक स्थित कस्टम रेसिडेंशियल क्वार्टर निवासी अर्पणा त्रिपाठी ने डिप्टी कलेक्टर श्वेता मिश्रा पर गंभीर आरोप लगाते हुए बिहार राज्य महिला आयोग में आवेदन दिया था। उनका पति ज्ञानेंद्र त्रिपाठी से तलाक का मामला विचाराधीन है।

इसी कड़ी में बुधवार की दोपहर सुनवाई के लिए अर्पणा और श्वेता आयोग में उपस्थित हुईं। आयोग की सदस्य डॉ. निक्की हेम्ब्रम के अनुसार, सुनवाई चल ही रही थी कि अर्पणा ने हंगामा शुरू कर दिया। महिला सिपाहियों के समझाने पर भी वे नहीं मानी और गाली-गलौज करने लगीं।

उन्होंने श्वेता मिश्रा को बाल पकड़कर जमीन पर पटक दिया और मारपीट करने लगी। अर्पणा का आरोप है कि उनकी विपक्षी श्वेता मिश्रा बिहार सरकार में अधिकारी हैं। इसलिए आयोग श्वेता का पक्ष ले रहा था।

No comments:

Post a Comment

Download Bihar Today App