: बिहार न्यूज़ टीम
पटनाः संदिग्ध स्थिति में युवती की मौत के बाद नाराज लोगों ने शनिवार की शाम पटना के इनकम टैक्स चौराहा को जाम कर दिया। जिसके कारण गाड़ियों की लंबी लाइन गांधी मैदान से लेकर बेली रोड तक लग गई।
लेकिन नाराज लोग नहीं हटे। पहले तो पुलिस ने समझाने की कोशिश की, लेकिन जब नहीं माने तो पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया।
अपार्टमेंट से गिरी थी युवती
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि युवती को उसकी सेहली ने पटना के बुद्धा कॉलोनी में बुलाया था। जब वह गई उसके बाद वह संदिग्ध स्थिति में गिरी मिली। लोगों ने हॉस्पिटल में भर्ती कराया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
मौत से नाराज लोगों ने सड़क को जाम कर दिया। शव के साथ सड़क पर प्रदर्शन करने लगे।
No comments:
Post a Comment