: बिहार न्यूज़ टीम
पटना | जिले में पत्नी ने पड़ोस की महिला के साथ अवैध संबंध का विरोध किया तो पति ने गला दबाकर उसकी हत्या कर दी। घटना मेहंदीगंज थाना क्षेत्र के प्रतापपुर में घटी। महिला के पिता के बयान पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपित पति को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस को पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है। मूलत: नालंदा जिले के इस्लामपुर के रहने वाले महिला के पिता सियाशरण चौधरी पिछले कुछ वर्षों से प्रतापपुर में ही किराए के मकान में रह रहे हैं।
उन्होंने पुलिस को बताया कि उसकी बेटी श्यामसुंदरी देवी की शादी 20 साल पहले धीरज चौधरी उर्फ डमरु के साथ हुई थी। शादी के बाद सब कुछ ठीक चल रहा था। धीरज ताड़ी का कारोबारी करता है। उसे दो बेटा व एक बेटी है।
इधर कुछ महीनों से धीरज का पड़ोस की एक महिला के साथ अवैध संबंध हो गया था। इसको लेकर पति-पत्नी के बीच अक्सर मारपीट व झगड़ा होता था। इसी झगड़े के कारण दो माह पहले श्यामसुंदरी ने जहर खाकर आत्महत्या करने की कोशिश की थी। इसके बाद धीरज ने दोबारा ऐसी गलती नहीं करने की बात कही थी। लेकिन वह दूसरी महिला से संबंध बनाता रहा। इस बात को लेकर शुक्रवार की रात भी दोनों के बीच झगड़ा हुआ था।
पीड़ित पिता का कहना है कि शनिवार की सुबह जब बच्चे स्कूल चले गए तो धीरज ने गला दबाकर श्यामसुंदरी की हत्या कर दी। इसके बाद वह भागने की फिराक में था, तभी उनका बेटा मानसिंह वहां से गुजरा तो उसने देखा कि उसकी बहन मरी पड़ी है। इसके बाद घटना की सूचना मेहंदीगंज पुलिस को दी गई।
No comments:
Post a Comment