Sunday, May 26, 2019

युवक ने महिला की गंदी तस्वीर वायरल करने की धमकी देते हुए करता रहा दुष्कर्म

: बिहार न्यूज़ टीम 

भागलपुर । भागलपुर में एक युवक ने असहाय महिला को सहयोग करने के बहाने उसके साथ गलत काम करता रहा। इस दौरान युवक ने उसकी कुछ गंदी तस्‍वीरें भी मोबाइल में ले ली। युवक ने महिला को गंदी तस्‍वीर दिखाकर हमेशा ब्‍लैकमेल करते रहा। लाचारी और असहाय महिला उसके झांसे में आकर अपना सब कुछ गंवा दिया।

बबरगंज की एक महिला ने बांका जिले के रजौन, असौता निवासी रंजन तांती पर गंदी फोटो वायरल कर जबरन दुष्कर्म का आरोप लगाते हुए डीआइजी विकास वैभव के पास गुहार लगाई है। उन्होंने इस मामले में विधि सम्मत कार्रवाई कर रिपोर्ट मांगी है। महिला के मुताबिक वह अक्सर बीमार रहती है। एक दिन जब वह दवाई लेने अलीगंज जा रही थी। तभी रंजन का उसे फोन आया। दवा की बात सुनते ही रंजन उसके पास पहुंचा और कहा कि तुम्हारी बीमारी का नाथनगर में आसान इलाज होता है। यह झांसा देकर वह उसने एक दिन नाथनगर ले जाने के बहाने बाइक पर जबरन बैठा लिया।

इसके बाद अपनी बहन का घर बताकर बासुदेवपुर लेकर चला गया। वहां बहन से परिचय कराने के बाद वह उसे और फोन करने लगा। इसके बाद रंजन उसे अक्सर कहता था कि यदि तुम बात नहीं करोगी तो जहर खा लेंगे। इस डर से वह बात करती थी। 10 नवंबर 2018 को वह झारखंड के बसंतराय अपनी दवाई लाने जा रही थी। तभी अलीगंज चौक पर रंजन ने फिर उसे बाइक पर झांसे में लेकर बैठा लिया। इसके बाद दवा दिलाने के बहाने फिर बहन के घर लेकर चला गया। वहीं रंजन ने उसके साथ दुष्कर्म किया। इस दौरान उसने कई गंदी तस्वीरें मोबाइल से खींच ली। उसने धमकी दी कि यदि उसने किसी से कुछ कहा तो वह फोटो वायरल कर देगा।

इस डर से रंजन लगातार उसके साथ गलत करता रहा। इसी बीच रंजन ने झाडफ़ूंक के बहाने एक जबरन एक घर लेकर चला गया। वहां बेहोशी की दवा खिला दिया। बेहोशी आते ही रंजन ने उसके साथ गलत करना शुरू कर दिया। इसी बीच कुछ युवक कमरे में आ गए और उसने रंजन को बुरी तरह मारना पीटना शुरू कर दिया। बाद में पता चला कि वे लोग रंजन के रिश्तेदार थे। यह बात रंजना ने हिम्मत कर अपने पति और परिवार वालों को बता दिया। 

इस खुन्नस में रंजन पति को धमकी दे रहा है कि यदि वह उसे रंजन के पास नहीं भेजेगा तो फोटो वायरल कर देगा। पुलिस ने इस मामले में केस कर आरोपित की तलाश शुरू कर दी है।

No comments:

Post a Comment

Sunday, May 26, 2019

युवक ने महिला की गंदी तस्वीर वायरल करने की धमकी देते हुए करता रहा दुष्कर्म

: बिहार न्यूज़ टीम 

भागलपुर । भागलपुर में एक युवक ने असहाय महिला को सहयोग करने के बहाने उसके साथ गलत काम करता रहा। इस दौरान युवक ने उसकी कुछ गंदी तस्‍वीरें भी मोबाइल में ले ली। युवक ने महिला को गंदी तस्‍वीर दिखाकर हमेशा ब्‍लैकमेल करते रहा। लाचारी और असहाय महिला उसके झांसे में आकर अपना सब कुछ गंवा दिया।

बबरगंज की एक महिला ने बांका जिले के रजौन, असौता निवासी रंजन तांती पर गंदी फोटो वायरल कर जबरन दुष्कर्म का आरोप लगाते हुए डीआइजी विकास वैभव के पास गुहार लगाई है। उन्होंने इस मामले में विधि सम्मत कार्रवाई कर रिपोर्ट मांगी है। महिला के मुताबिक वह अक्सर बीमार रहती है। एक दिन जब वह दवाई लेने अलीगंज जा रही थी। तभी रंजन का उसे फोन आया। दवा की बात सुनते ही रंजन उसके पास पहुंचा और कहा कि तुम्हारी बीमारी का नाथनगर में आसान इलाज होता है। यह झांसा देकर वह उसने एक दिन नाथनगर ले जाने के बहाने बाइक पर जबरन बैठा लिया।

इसके बाद अपनी बहन का घर बताकर बासुदेवपुर लेकर चला गया। वहां बहन से परिचय कराने के बाद वह उसे और फोन करने लगा। इसके बाद रंजन उसे अक्सर कहता था कि यदि तुम बात नहीं करोगी तो जहर खा लेंगे। इस डर से वह बात करती थी। 10 नवंबर 2018 को वह झारखंड के बसंतराय अपनी दवाई लाने जा रही थी। तभी अलीगंज चौक पर रंजन ने फिर उसे बाइक पर झांसे में लेकर बैठा लिया। इसके बाद दवा दिलाने के बहाने फिर बहन के घर लेकर चला गया। वहीं रंजन ने उसके साथ दुष्कर्म किया। इस दौरान उसने कई गंदी तस्वीरें मोबाइल से खींच ली। उसने धमकी दी कि यदि उसने किसी से कुछ कहा तो वह फोटो वायरल कर देगा।

इस डर से रंजन लगातार उसके साथ गलत करता रहा। इसी बीच रंजन ने झाडफ़ूंक के बहाने एक जबरन एक घर लेकर चला गया। वहां बेहोशी की दवा खिला दिया। बेहोशी आते ही रंजन ने उसके साथ गलत करना शुरू कर दिया। इसी बीच कुछ युवक कमरे में आ गए और उसने रंजन को बुरी तरह मारना पीटना शुरू कर दिया। बाद में पता चला कि वे लोग रंजन के रिश्तेदार थे। यह बात रंजना ने हिम्मत कर अपने पति और परिवार वालों को बता दिया। 

इस खुन्नस में रंजन पति को धमकी दे रहा है कि यदि वह उसे रंजन के पास नहीं भेजेगा तो फोटो वायरल कर देगा। पुलिस ने इस मामले में केस कर आरोपित की तलाश शुरू कर दी है।

No comments:

Post a Comment

Download Bihar Today App