: बिहार न्यूज़ टीम
शेखपुरा | जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है, जहां एक नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म किया गया है. स्थानीय लोगों की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने पीड़िता को बरामद कर लिया है. साथ ही आरोपी को पकड़ने के लिए कार्रवाई शुरू कर दी गई है. हालांकि, अभी तक अरोपी गिरफ्तार नहीं हुआ है.
जानकारी के मुताबिक, मामला शेखपुरा जिले के अरियरी थाना क्षेत्र स्थित एक गांव का है. कहा जा रहा है कि पीड़िता अपने घर से किसी तरह भटक कर आरोपी के गांव में चली गई थी. ऐसे में नाबालिग को झांसे में लेकर आरोपी व्यक्ति ने उसके साथ रेप किया. जैसे ही गांव वालों को नाबालिग के साथ रेप की खबर मिली तो पीड़िता को आरोपी के चंगुल से छुड़ाया गया और पुलिस को सूचना दी गई.
जानकारी के मुताबिक, पीड़िता धनबाद जिले की है. उसकी मां की मौत हो गई है. तब से वह बिहारशरीफ अपने नानी के यहां रह रही थी. दो दिन पहले पीड़िता घर से अकेली अपने पिता के यहां धनबाद जाना चाह रही थी, लेकिन भटक कर शेखपुरा आ गई. इसी बीच एक लड़के के चंगुल में फंस गई. फिर आरोपी ने घर ले जाकर दुष्कर्म किया और कहा की शादी कर लेंगे.
लेकिन गांव बालों की मदद से पीड़िता को आरोपी के चंगुल से मुक्त कराया गया. पीड़िता के रिश्तेदारों ने कहा कि आरोपी द्वारा फोन कर के कहा गया कि नवादा में लड़की है फिर गया बताया गया. इस तरह दो दिनों से परेशान किया जा रहा था.
इसी बीच धमौल गांव के लोगो ने फोन कर बताया कि लड़की गांव बालो के पास है. तब जानकर लड़की मिली है. वहीं, महिला थानाध्यक्ष ने भी घटना की पुष्टि करते हुए हनुमानगंज गांव के दो लोगो के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.
No comments:
Post a Comment