Thursday, August 22, 2019

BIHAR: सासाराम में एसएफसी जिला प्रबंधक 90 हजार रिश्वत लेते गिरफ्तार

: बिहार न्यूज़ टीम 

पटना | निगरानी विभाग की टीम ने गुरूवार को 90 हजार घुस लेते स्टेट फूड कारपोरेशन के जिला प्रबंधक सुधीर कुमार को गिरफ्तार किया है। गौरक्षणी मोहल्ला स्थित एसफसी कार्यालय से गिरफ्तारी हुई। इनके साथ ही निगरानी विभाग की टीम ने कागजातों को जप्त कर जांच में जुट गई है। इस गिरफ्तारी से अधिकारियों में हड़कंप मच गया। 

बताया जाता है कि करगहर प्रखंड के कल्याणपुर पैक्स अध्यक्ष गोबर्धन सिंह से चावल की राशि भुगतान करने के लिए ढाई लाख की मांग की गई। जब बात नहीं बनी तो एसफसी प्रबंधक पल्सर गाड़ी का दाम यानी 90 हजार पर बात बानी। जैसे ही घुस लिया कि, निगरानी विभाग की टीम रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। 

2014 में भी गोबर्धन सिंह द्वारा घुस लेने के आरोप में एक अधिकारी को गिरफ्तार कराया था। डीएम पंकज दीक्षित ने घटना की पुष्टि की है।

No comments:

Post a Comment

Thursday, August 22, 2019

BIHAR: सासाराम में एसएफसी जिला प्रबंधक 90 हजार रिश्वत लेते गिरफ्तार

: बिहार न्यूज़ टीम 

पटना | निगरानी विभाग की टीम ने गुरूवार को 90 हजार घुस लेते स्टेट फूड कारपोरेशन के जिला प्रबंधक सुधीर कुमार को गिरफ्तार किया है। गौरक्षणी मोहल्ला स्थित एसफसी कार्यालय से गिरफ्तारी हुई। इनके साथ ही निगरानी विभाग की टीम ने कागजातों को जप्त कर जांच में जुट गई है। इस गिरफ्तारी से अधिकारियों में हड़कंप मच गया। 

बताया जाता है कि करगहर प्रखंड के कल्याणपुर पैक्स अध्यक्ष गोबर्धन सिंह से चावल की राशि भुगतान करने के लिए ढाई लाख की मांग की गई। जब बात नहीं बनी तो एसफसी प्रबंधक पल्सर गाड़ी का दाम यानी 90 हजार पर बात बानी। जैसे ही घुस लिया कि, निगरानी विभाग की टीम रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। 

2014 में भी गोबर्धन सिंह द्वारा घुस लेने के आरोप में एक अधिकारी को गिरफ्तार कराया था। डीएम पंकज दीक्षित ने घटना की पुष्टि की है।

No comments:

Post a Comment

Download Bihar Today App