Thursday, August 22, 2019

शर्मनाक : बिहार / दिल्ली की लड़की को मोतिहारी में रेव पार्टी में बुलाकर तीन युवकों ने किया गैंगरेप


: बिहार न्यूज़ टीम  

मोतिहारी | दिल्ली की लड़की को रेव पार्टी में बुलाकर उसके साथ तीन लड़कों ने गैंगरेप किया। इसके बाद नशे की हालत में लड़की को छतौनी की उत्तरी दिशा में एनएच के किनारे फेंक दिया। राहगीरों ने इसकी पुलिस को सूचना दी। छतौनी पुलिस ने वहां से उठाकर सदर अस्पताल में मेडिकल जांच के लिये भेज दिया। लड़की उस घर का पता व युवकों का नाम भी बता रही है, जहां उसके साथ गलत किया गया। 

छतौनी इंस्पेक्टर मुकेश चन्द्र कुमर का कहना है कि लड़की अभी अर्द्धबेहोशी की हालत में है। वह बार-बार अपना बयान बदल रही है। मेडिकल जांच के बाद स्पष्ट होगा कि उसके साथ गलत हुआ है कि नहीं। लड़की द्वारा बताये गये युवकों को नाम व घर के लोकेशन का सत्यापन किया जा रहा है।

नशे में झूमती हुई लड़की ने छतौनी थाने में पुलिस के सामने खुलासा किया है कि कॉन्फ्रेंस कॉल कर उसकी कई लड़कों से बातचीत करायी जाती थी। यहां से वीडियो कॉल कर उसे रेव पार्टी में बुलाया गया। वह तीन दिन पहले दिल्ली से मोतिहारी पहुंची थी। रेलवे स्टेशन व एक मोहल्ले में भी रूकी थी। जिस लड़के ने उसे फोन कर बुलाया, वह दूसरे युवक से उसका परिचय कराकर दिल्ली चला गया। 

तीन युवक उसे छतौनी के एक मोहल्ले में पार्टी में ले गये। वहां पर उन्होंने पिस्तौल व चाकू के बल पर उसे बीयर पिला दी। इसके बाद तीन युवकों ने उसके साथ दुष्कर्म किया। इससे वह बेहोश हो गयी। थोड़ा होश आने पर वह अपने को पुलिस के सामने देख रही है। वह फटे हुए कपड़े भी एक झोले में अपने साथ रखी है। लड़की तीनों युवकों के भी बता रही है। लड़की अपना पता दिल्ली के तिलक नगर में बता रही है। 

यह भी कह रही है कि वह एक डॉक्टर की बेटी है। मोहल्ले के लोगों का कहना है कि सड़क के किनारे से बेहोशी की हालत में लड़की गिरी पड़ी थी। अगर, राहगीरों की नजर नहीं पड़ती तो एनएच पर चलने वाले वाहन उसे कुचल देते।

No comments:

Post a Comment

Thursday, August 22, 2019

शर्मनाक : बिहार / दिल्ली की लड़की को मोतिहारी में रेव पार्टी में बुलाकर तीन युवकों ने किया गैंगरेप


: बिहार न्यूज़ टीम  

मोतिहारी | दिल्ली की लड़की को रेव पार्टी में बुलाकर उसके साथ तीन लड़कों ने गैंगरेप किया। इसके बाद नशे की हालत में लड़की को छतौनी की उत्तरी दिशा में एनएच के किनारे फेंक दिया। राहगीरों ने इसकी पुलिस को सूचना दी। छतौनी पुलिस ने वहां से उठाकर सदर अस्पताल में मेडिकल जांच के लिये भेज दिया। लड़की उस घर का पता व युवकों का नाम भी बता रही है, जहां उसके साथ गलत किया गया। 

छतौनी इंस्पेक्टर मुकेश चन्द्र कुमर का कहना है कि लड़की अभी अर्द्धबेहोशी की हालत में है। वह बार-बार अपना बयान बदल रही है। मेडिकल जांच के बाद स्पष्ट होगा कि उसके साथ गलत हुआ है कि नहीं। लड़की द्वारा बताये गये युवकों को नाम व घर के लोकेशन का सत्यापन किया जा रहा है।

नशे में झूमती हुई लड़की ने छतौनी थाने में पुलिस के सामने खुलासा किया है कि कॉन्फ्रेंस कॉल कर उसकी कई लड़कों से बातचीत करायी जाती थी। यहां से वीडियो कॉल कर उसे रेव पार्टी में बुलाया गया। वह तीन दिन पहले दिल्ली से मोतिहारी पहुंची थी। रेलवे स्टेशन व एक मोहल्ले में भी रूकी थी। जिस लड़के ने उसे फोन कर बुलाया, वह दूसरे युवक से उसका परिचय कराकर दिल्ली चला गया। 

तीन युवक उसे छतौनी के एक मोहल्ले में पार्टी में ले गये। वहां पर उन्होंने पिस्तौल व चाकू के बल पर उसे बीयर पिला दी। इसके बाद तीन युवकों ने उसके साथ दुष्कर्म किया। इससे वह बेहोश हो गयी। थोड़ा होश आने पर वह अपने को पुलिस के सामने देख रही है। वह फटे हुए कपड़े भी एक झोले में अपने साथ रखी है। लड़की तीनों युवकों के भी बता रही है। लड़की अपना पता दिल्ली के तिलक नगर में बता रही है। 

यह भी कह रही है कि वह एक डॉक्टर की बेटी है। मोहल्ले के लोगों का कहना है कि सड़क के किनारे से बेहोशी की हालत में लड़की गिरी पड़ी थी। अगर, राहगीरों की नजर नहीं पड़ती तो एनएच पर चलने वाले वाहन उसे कुचल देते।

No comments:

Post a Comment

Download Bihar Today App