
: बिहार न्यूज़ टीम
पटना | जक्कनपुर पुलिस ने शनिवार को इंदिरा नगर स्थित सीताराम कम्युनिटी हॉल के पास छापेमारी कर 65 लाख रुपये के ब्राउन शुगर के साथ नशे के पांच सौदागरों को गिरफ्तार किया। आरोपितों के कब्जे से पुलिस ने 400 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद की है।
जक्कनपुर थाना प्रभारी मुकेश वर्मा को सूचना मिली थी कि इंदिरा नगर स्थित सीताराम कम्युनिटी हॉल के पास एक मकान में रहकर कुछ लोग ब्राउन शुगर बेचते हैं। धंधेबाज 500 रुपये में ब्राउन शुगर की एक पुड़िया बेचते हैं। सूचना के आधार पर पुलिस ने शनिवार को ग्राहक बनकर धंधेबाजों के ठिकाने पर छापेमारी की। इस दौरान चार धंधेबाज रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिये गए। हालांकि मुख्य आरोपित गुड्डू और उसकी पत्नी फरार मिलीं।
पुलिस की पूछताछ में पकड़े गए आरोपित ने बताया कि गुड्डू किराये के मकान में ब्राउन शुगर बेचता था। उसके द्वारा कई लोगों को कमीशन पर ब्राउन शुगर बेचने के लिए रखा गया है।
जक्कनपुर पुलिस की यह बड़ी सफलता है। लंबे समय के बाद 65 लाख रुपये के ब्राउन शुगर के साथ पांच आरोपित पकड़े गए हैं। फरार आरोपितों को पकड़ने के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है। जल्द ही आरोपित पकड़े जाएंगे।_जितेंद्र कुमार, एसपी सिटी पूर्वी
No comments:
Post a Comment