Sunday, September 8, 2019

शर्मनाक: पटना में मेडिकल की तैयारी कर रही छात्रा से रेप और मुंह बंद रखने की दी धमकी, आरोपित गिरफ्तार

: बिहार न्यूज़ टीम 

पटना | पाटलिपुत्र थाना क्षेत्र के एक मकान में रहकर मेडिकल की तैयारी कर रही छात्रा से दुष्कर्म का मामला प्रकाश में आया है। पीड़िता की शिकायत पर दुष्कर्म का केस दर्ज कर पुलिस ने आरोपित छात्र को गिरफ्तार कर लिया है जबकि दुष्कर्म की शिकार छात्रा का मेडिकल कराया गया है, लेकिन देर रात तक मेडिकल जांच रिपोर्ट पुलिस को नहीं मिल सकी थी। 

पीड़िता के मुताबिक किराए के मकान में वह दूसरी मंजिल पर रहती है। इसी मकान के भूतल में स्थित एक कमरे में रहकर बक्सर जिले के कृष्णाब्रह्म का सोनू (22) भी रहकर मेडिकल की तैयारी करता था। शनिवार की दोपहर वह बाथरूम में नहा रही थी। तभी आरोपित छात्र ने दरवाजा खटखटाना शुरू किया। लड़की ने कहा कि आनन-फानन में नहाकर बाथरूम से निकल कर जब मैं बाहर आयी और कमरे का दरवाजा खोला तभी आरोपित मेरे कमरे में घुस गया। इसके बाद जोर-जबरदस्ती करने लगा। उसके चंगुल से छूटने के लिए काफी प्रयास किया लेकिन आरोपित नहीं माना। 

मुंह बंद रखने की दी धमकी

पीड़िता के मुताबिक मुंह बंद रखने की धमकी देते हुए आरोपित ने कमरे में ही मेरे साथ दुष्कर्म किया। बाद में धमकी देते हुए भाग गया। पीड़िता के मुताबिक जोर-जबरदस्ती के दौरान उसके कपड़े भी फट गए। काफी देर तक वह बेड पर ही बदहवास हाल में पड़ी रही। बाद में वह पाटलिपुत्रा थाना पहुंची और पुलिस को पूरे वाकये की जानकारी देते हुए आरोपित के खिलाफ लिखित आवेदन दिया। थाना प्रभारी कामेश्वर प्रसाद सिंह ने बताया कि पीड़िता के आवेदन पर दुष्कर्म की एफआईआर दर्ज कर आरोपित छात्र को गिरफ्तार कर लिया गया है। मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

No comments:

Post a Comment

Sunday, September 8, 2019

शर्मनाक: पटना में मेडिकल की तैयारी कर रही छात्रा से रेप और मुंह बंद रखने की दी धमकी, आरोपित गिरफ्तार

: बिहार न्यूज़ टीम 

पटना | पाटलिपुत्र थाना क्षेत्र के एक मकान में रहकर मेडिकल की तैयारी कर रही छात्रा से दुष्कर्म का मामला प्रकाश में आया है। पीड़िता की शिकायत पर दुष्कर्म का केस दर्ज कर पुलिस ने आरोपित छात्र को गिरफ्तार कर लिया है जबकि दुष्कर्म की शिकार छात्रा का मेडिकल कराया गया है, लेकिन देर रात तक मेडिकल जांच रिपोर्ट पुलिस को नहीं मिल सकी थी। 

पीड़िता के मुताबिक किराए के मकान में वह दूसरी मंजिल पर रहती है। इसी मकान के भूतल में स्थित एक कमरे में रहकर बक्सर जिले के कृष्णाब्रह्म का सोनू (22) भी रहकर मेडिकल की तैयारी करता था। शनिवार की दोपहर वह बाथरूम में नहा रही थी। तभी आरोपित छात्र ने दरवाजा खटखटाना शुरू किया। लड़की ने कहा कि आनन-फानन में नहाकर बाथरूम से निकल कर जब मैं बाहर आयी और कमरे का दरवाजा खोला तभी आरोपित मेरे कमरे में घुस गया। इसके बाद जोर-जबरदस्ती करने लगा। उसके चंगुल से छूटने के लिए काफी प्रयास किया लेकिन आरोपित नहीं माना। 

मुंह बंद रखने की दी धमकी

पीड़िता के मुताबिक मुंह बंद रखने की धमकी देते हुए आरोपित ने कमरे में ही मेरे साथ दुष्कर्म किया। बाद में धमकी देते हुए भाग गया। पीड़िता के मुताबिक जोर-जबरदस्ती के दौरान उसके कपड़े भी फट गए। काफी देर तक वह बेड पर ही बदहवास हाल में पड़ी रही। बाद में वह पाटलिपुत्रा थाना पहुंची और पुलिस को पूरे वाकये की जानकारी देते हुए आरोपित के खिलाफ लिखित आवेदन दिया। थाना प्रभारी कामेश्वर प्रसाद सिंह ने बताया कि पीड़िता के आवेदन पर दुष्कर्म की एफआईआर दर्ज कर आरोपित छात्र को गिरफ्तार कर लिया गया है। मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

No comments:

Post a Comment

Download Bihar Today App