Sunday, September 22, 2019

बिहार : वाहन चेकिंग के दौरान अपराधियों ने हवलदार की दिन-दहाड़े गोली मारकर की हत्या, कार्बाइन ले भागे_विडियो न्यूज़

: बिहार न्यूज़ टीम 

मुजफ्फरपुर। अब दिनदहाड़े अपराधी आम लोगों के साथ ही पुलिस को भी निशाना बना रहे हैं। शनिवार को सरेआम हवलदार मलेश्वर को अपराधियों ने गोलियों से भून दिया और उनके पास से कार्बाइन लूट ली। वेे सकरा थाना क्षेत्र के मारकन चेकपाेस्ट के पास वाहनों की जांच कर रहे थे। 

वारदात को अंजाम देने के बाद बाइक सवार सभी अपराधी भाग निकले। मृतक हवलदार मलेश्वर राम मुंगेर जिले के मुफस्सिल थाना के सीताकुंड हसनपुर गांव के रहने वाले थे |

घटना के बाद लोगों ने गंभीर हालत में हवलदार को शहर के एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया है, जहां दारोगा की इलाज के दौरान मौत हो गई। सूचना पर एसएसपी व एएसपी सहित अन्य अधिकारी नर्सिंग होम पहुंच गए हैं और घटना से संबंधित जानकारी ले रहे हैं। 



जानकारी के मुताबिक सकरा थाने में तैनात हवलदार मलेश्वर दोपहर पौने दो बजे मारकन पुलिस चेकपाेस्ट पर वाहनों की जांच कर रहे थे। इसी दौरान मुजफ्फरपुर की ओर से एक बाइक पर सवार तीन युवक पहुंचे। हवलदार ने जांच के लिए रोका। दो युवक बाइक से उतरकर हवलदार के पास पहुंचे और उनकी बांह पकड़ ली। तीसरे ने उन पर गोलियों की बौछार कर दी।

हवलदार को चार गोलियां लगीं और वे नीचे गिर गए। इसके बाद अपराधियों ने उनकी कार्बाइन लूट ली। सभी अपराधी फिर हथियार लहराते सुस्ता मेला होते हुए महुआ की तरफ भाग निकले।

विडियो न्यूज़ :


No comments:

Post a Comment

Sunday, September 22, 2019

बिहार : वाहन चेकिंग के दौरान अपराधियों ने हवलदार की दिन-दहाड़े गोली मारकर की हत्या, कार्बाइन ले भागे_विडियो न्यूज़

: बिहार न्यूज़ टीम 

मुजफ्फरपुर। अब दिनदहाड़े अपराधी आम लोगों के साथ ही पुलिस को भी निशाना बना रहे हैं। शनिवार को सरेआम हवलदार मलेश्वर को अपराधियों ने गोलियों से भून दिया और उनके पास से कार्बाइन लूट ली। वेे सकरा थाना क्षेत्र के मारकन चेकपाेस्ट के पास वाहनों की जांच कर रहे थे। 

वारदात को अंजाम देने के बाद बाइक सवार सभी अपराधी भाग निकले। मृतक हवलदार मलेश्वर राम मुंगेर जिले के मुफस्सिल थाना के सीताकुंड हसनपुर गांव के रहने वाले थे |

घटना के बाद लोगों ने गंभीर हालत में हवलदार को शहर के एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया है, जहां दारोगा की इलाज के दौरान मौत हो गई। सूचना पर एसएसपी व एएसपी सहित अन्य अधिकारी नर्सिंग होम पहुंच गए हैं और घटना से संबंधित जानकारी ले रहे हैं। 



जानकारी के मुताबिक सकरा थाने में तैनात हवलदार मलेश्वर दोपहर पौने दो बजे मारकन पुलिस चेकपाेस्ट पर वाहनों की जांच कर रहे थे। इसी दौरान मुजफ्फरपुर की ओर से एक बाइक पर सवार तीन युवक पहुंचे। हवलदार ने जांच के लिए रोका। दो युवक बाइक से उतरकर हवलदार के पास पहुंचे और उनकी बांह पकड़ ली। तीसरे ने उन पर गोलियों की बौछार कर दी।

हवलदार को चार गोलियां लगीं और वे नीचे गिर गए। इसके बाद अपराधियों ने उनकी कार्बाइन लूट ली। सभी अपराधी फिर हथियार लहराते सुस्ता मेला होते हुए महुआ की तरफ भाग निकले।

विडियो न्यूज़ :


No comments:

Post a Comment

Download Bihar Today App