Sunday, September 22, 2019

पटना : हॉरर किलिंग के डर से प्रेमी युगल पहुंचा बिहार राज्य महिला आयोग

: बिहार न्यूज़ टीम 

पटना | मांग में सिंदूर, हाथ में चूड़ियां, गले में मंगलसूत्र और आंखों में डर के साथ एक युवती अपने प्रेमी के साथ बिहार राज्य महिला आयोग पहुंची। हॉरर किलिंग के डर से सुरक्षा की गुहार लगाने आए प्रेमी युगल का कहना था कि उनके परिवार वाले अंतरजातीय विवाह से खफा हैं। पुलिस और परिवार वालों के डर से भागते चल रहे हैं। आयोग में दोनों का रो-रोकर बुरा हाल था।

युवती ने बताया कि लड़के की जाति की वजह से परिजन जान के दुश्मन बन गए हैं। वह कोटा की रहने वाली है। चार माह पहले इंस्टाग्राम पर उसकी दोस्ती पटना के युवक से हुई। इसके बाद दोनों ने शादी का फैसला किया। 

शादी की बात जब परिजनों को बताई तो घर में बंद कर उसे पीटा गया। यहां तक कि उसकी शादी एक अजनबी लड़के से तय कर दी गई। ऐन मौके पर वह घर से भाग कर 23 अगस्त को पटना पहुंच गई तथा 28 अगस्त को आर्य वैदिक हिन्दू पद्धति से मंदिर में शादी कर लगी। 

युवती का कहना है कि वह 20 साल की है। उसने मर्जी से शादी की है। परिजनों ने उसके पति के खिलाफ कोटा में प्राथमिकी दर्ज करा दी है। कोटा पुलिस पटना आकर उसके पति के घरवालों को उठा लिया है। कंकड़बाग थाने में हिरासत में लेकर रखे हुए हैं। उसे डर है कि गुंडों को पैसा देकर उनकी हत्या न करा दें। महिला आयोग ने दोनों के परिजनों को नोटिस देकर बुलाया है।

No comments:

Post a Comment

Sunday, September 22, 2019

पटना : हॉरर किलिंग के डर से प्रेमी युगल पहुंचा बिहार राज्य महिला आयोग

: बिहार न्यूज़ टीम 

पटना | मांग में सिंदूर, हाथ में चूड़ियां, गले में मंगलसूत्र और आंखों में डर के साथ एक युवती अपने प्रेमी के साथ बिहार राज्य महिला आयोग पहुंची। हॉरर किलिंग के डर से सुरक्षा की गुहार लगाने आए प्रेमी युगल का कहना था कि उनके परिवार वाले अंतरजातीय विवाह से खफा हैं। पुलिस और परिवार वालों के डर से भागते चल रहे हैं। आयोग में दोनों का रो-रोकर बुरा हाल था।

युवती ने बताया कि लड़के की जाति की वजह से परिजन जान के दुश्मन बन गए हैं। वह कोटा की रहने वाली है। चार माह पहले इंस्टाग्राम पर उसकी दोस्ती पटना के युवक से हुई। इसके बाद दोनों ने शादी का फैसला किया। 

शादी की बात जब परिजनों को बताई तो घर में बंद कर उसे पीटा गया। यहां तक कि उसकी शादी एक अजनबी लड़के से तय कर दी गई। ऐन मौके पर वह घर से भाग कर 23 अगस्त को पटना पहुंच गई तथा 28 अगस्त को आर्य वैदिक हिन्दू पद्धति से मंदिर में शादी कर लगी। 

युवती का कहना है कि वह 20 साल की है। उसने मर्जी से शादी की है। परिजनों ने उसके पति के खिलाफ कोटा में प्राथमिकी दर्ज करा दी है। कोटा पुलिस पटना आकर उसके पति के घरवालों को उठा लिया है। कंकड़बाग थाने में हिरासत में लेकर रखे हुए हैं। उसे डर है कि गुंडों को पैसा देकर उनकी हत्या न करा दें। महिला आयोग ने दोनों के परिजनों को नोटिस देकर बुलाया है।

No comments:

Post a Comment

Download Bihar Today App