Tuesday, October 22, 2019

पटना से 50 लाख की LED टीवी लूटकर भागे थे लुटेरे, पुलिस ने ढ़ूंढ लिया

: बिहार न्यूज़ टीम 

पटना। राजधानी पटना से बेखौफ लुटेरों ने एक टीवी शोरूम के गोदाम के गार्ड को बंधक बनाकर 50 लाख की एलईडी टीवी लूट लिया था। लुटेरों ने आराम से एलईडी टीवी को डिब्बे सहित उठाकर उसी कंपनी के पिकअप वैन में डाल लिया था और लेकर फरार हो गए थे। ये सारी वारदात गोदाम में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी। इस लूट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था।

घटना 20 अक्टूबर को पटना के मेहंदीगंज इलाके की है। लुटेरों ने 50 लाख की एलईडी टीवी तो लूट ली, लेकिन उसे छिपाने की जुगत में पश्चिमी चंपारण में पकड़े गए। 

एसपी जयंत कांत के नेतृत्व में मंगलवार की रात मझौलिया के रतनमाला में छापेमारी कर टीवी बरामद किया गया।

एसपी ने बताया कि इस दौरान रतनमाला के मुकेश महतो को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने वहां से एक वैगन आर कार व देसी पिस्तौल भी जब्त किया है। कार भी चोरी की होने की आशंका जताई जा रही है। पुलिस ने गुप्त सूचना के आलोक में यह कार्रवाई की है। पुलिस गिरफ्तार बदमाश से मझौलिया थाना में पूछताछ कर रही है। 

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, रविवार रात करीब ग्यारह बजे एक पिकअप वैन का ड्राइवर गोदाम पहुंचा। उसके पीछे लुटेरे भी आए। उन्होंने गार्ड से सामने के गोदाम में काम करने की बात कहकर पीने के लिए पानी मांगा। इसके बाद लुटेरों ने गार्ड के बंदूक तान दी और मोबाइल छीन लिया। 

लुटेरों ने गार्ड को बंधक बना लिया और गोदाम का शटर खोलकर 50 लाख रुपये की कीमत वाले लगभग 250 एलईडी टीवी लूट लिए। लूट की घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश फरार हो गए.

No comments:

Post a Comment

Tuesday, October 22, 2019

पटना से 50 लाख की LED टीवी लूटकर भागे थे लुटेरे, पुलिस ने ढ़ूंढ लिया

: बिहार न्यूज़ टीम 

पटना। राजधानी पटना से बेखौफ लुटेरों ने एक टीवी शोरूम के गोदाम के गार्ड को बंधक बनाकर 50 लाख की एलईडी टीवी लूट लिया था। लुटेरों ने आराम से एलईडी टीवी को डिब्बे सहित उठाकर उसी कंपनी के पिकअप वैन में डाल लिया था और लेकर फरार हो गए थे। ये सारी वारदात गोदाम में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी। इस लूट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था।

घटना 20 अक्टूबर को पटना के मेहंदीगंज इलाके की है। लुटेरों ने 50 लाख की एलईडी टीवी तो लूट ली, लेकिन उसे छिपाने की जुगत में पश्चिमी चंपारण में पकड़े गए। 

एसपी जयंत कांत के नेतृत्व में मंगलवार की रात मझौलिया के रतनमाला में छापेमारी कर टीवी बरामद किया गया।

एसपी ने बताया कि इस दौरान रतनमाला के मुकेश महतो को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने वहां से एक वैगन आर कार व देसी पिस्तौल भी जब्त किया है। कार भी चोरी की होने की आशंका जताई जा रही है। पुलिस ने गुप्त सूचना के आलोक में यह कार्रवाई की है। पुलिस गिरफ्तार बदमाश से मझौलिया थाना में पूछताछ कर रही है। 

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, रविवार रात करीब ग्यारह बजे एक पिकअप वैन का ड्राइवर गोदाम पहुंचा। उसके पीछे लुटेरे भी आए। उन्होंने गार्ड से सामने के गोदाम में काम करने की बात कहकर पीने के लिए पानी मांगा। इसके बाद लुटेरों ने गार्ड के बंदूक तान दी और मोबाइल छीन लिया। 

लुटेरों ने गार्ड को बंधक बना लिया और गोदाम का शटर खोलकर 50 लाख रुपये की कीमत वाले लगभग 250 एलईडी टीवी लूट लिए। लूट की घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश फरार हो गए.

No comments:

Post a Comment

Download Bihar Today App