: बिहार न्यूज़ टीम
पटना | बिहटा थाना क्षेत्र स्थित दिलावरपुर गांव से 16 सितंबर से लापता गुड्डू कुमार का शव रेलवे लाइन पर मिलने वाले मामले में बिहटा पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा किया है. दो दोस्तों ने गुड्डू की कनपटी में गोली मारने के बाद उसका शव रेलवे ट्रैक पर फेंक दिया था. शव की शिनाख्त नहीं होने पर जीआरपी ने उसे पोस्टमार्टम कराकर दाह संस्कार कर दिया.
साथ ही इसमें मामले में यूडी केस दर्ज कर छोड़ दिया था. दूसरी ओर गुड्डू के लापता होने के बाद से उसके परिजन परेशान थे. वह घर से बाइक लेकर निकला था और वापस नहीं लौटा. पिता ने 20 सितंबर को बिहटा थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करायी थी.
25 सितंबर को सूचना पर उसके परिजन जीआरपी बिहटा पहुंचे तो 17 को रेल ट्रैक से बरामद शव की शिनाख्त अपने बेटे गुड्डू के रूप में की. परिजनों ने आरोप लगाया कि उसके बेटे की मौत रेल हादसे में नहीं बल्कि हत्या हुई है. गुड्डू की बाइक व मोबाइल का कहीं पता नहीं चल सका है. पुलिस ने मोबाइल नंबर का सीडीआर निकाल पड़ताल शुरू की.
इस मामले में पुलिस ने संदेह होने पर दयालपुर गांव के एक युवक जुगेश को गिरफ्तार किया. थोड़ी देर की पूछताछ में ही उसने हत्या की बात स्वीकार कर ली. उसने महावीर नगर के अपने एक दोस्त मिथलेश कुमार के साथ हत्या की बात कबूल ली. पुलिस की गिरफ्त में आये दयालपुर निवासी लव कुमार राय के 17 वर्षीय पुत्र जुगेश कुमार ने पुलिस के सामने कबूल किया है वह चौंकाने वाला था.
जुगेश ने बताया कि पिछले 8 माह से गुड्डू के साथ शराब सप्लाइ के धंधे में लिप्त था. गुड्डू का 6 हजार रुपया बकाया था. इस बात से तो गुस्सा था ही घटना से 13 दिन पहले हमारे घर बहन के मोबाइल पर उसका कॉल हमने देखा था. जब हमने अपनी बड़ी बहन से पूछा तो उसने उस नंबर से कॉल करने वाले द्वारा छेड़खानी व अश्लील बातें करने की बात कही.
जब इस बात पर हमने गुड्डू से पूछा तो उसने मुझे धमकी देनी शुरू कर दी कि हमारे बीच में मत आओ नहीं तो अंजाम बुरा होगा. इसी बात से खीजकर उसकी हत्या करने का मन बना लिया. जिसमें मिथलेश ने हमारा साथ दिया. उसके नंबर पर कॉल कर पैसा देने के बहाने बुलाया और रेलवे ट्रैक के बगल में कनपटी में गोली मारकर उसकी हत्या कर दी और शव ट्रैक पर ही फेंक दिया. उसकी बाइक लेकर मिथलेश फरार हो गया.
No comments:
Post a Comment