Friday, October 18, 2019

वारदात / पटना में पैसे लेन देन को लेकर हुए विवाद में युवक की गोली मारकर हत्या

: बिहार न्यूज़ टीम 

पटना | राजधानी में बेखौफ अपराधियों ने गोली मारकर एक युवक की हत्या कर दी। घटना दानापुर थाना क्षेत्र की है। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है।

घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि गुरुवार देर रात कुछ लोग आनंद बाजार ग्राउंड के पास जुआ खेल रहे थे। इसी दौरान बाइक सवार तीन अपराधी वहां पहुंचे और पूछा कि गोलू कौन है। दो अपराधियों ने युवक को चार गोली मारी और वहां से भाग निकले। लोग युवक को अस्पताल लेकर पहुंचे जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

वारदात के पीछे पुरानी रंजिश बताई जा रही है। मृतक की पहचान तारक चक निवासी रविंद्र राय के बेटे गोलू कुमार के रूप में हुई है। वह सूद पर पैसे के लेन देन का काम करता था। 

पुलिस का कहना है कि पैसे लेन देन को लेकर हुए विवाद में युवक की हत्या की आशंका है। परिजनों के बयान पर केस दर्ज कर लिया गया है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।

No comments:

Post a Comment

Friday, October 18, 2019

वारदात / पटना में पैसे लेन देन को लेकर हुए विवाद में युवक की गोली मारकर हत्या

: बिहार न्यूज़ टीम 

पटना | राजधानी में बेखौफ अपराधियों ने गोली मारकर एक युवक की हत्या कर दी। घटना दानापुर थाना क्षेत्र की है। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है।

घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि गुरुवार देर रात कुछ लोग आनंद बाजार ग्राउंड के पास जुआ खेल रहे थे। इसी दौरान बाइक सवार तीन अपराधी वहां पहुंचे और पूछा कि गोलू कौन है। दो अपराधियों ने युवक को चार गोली मारी और वहां से भाग निकले। लोग युवक को अस्पताल लेकर पहुंचे जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

वारदात के पीछे पुरानी रंजिश बताई जा रही है। मृतक की पहचान तारक चक निवासी रविंद्र राय के बेटे गोलू कुमार के रूप में हुई है। वह सूद पर पैसे के लेन देन का काम करता था। 

पुलिस का कहना है कि पैसे लेन देन को लेकर हुए विवाद में युवक की हत्या की आशंका है। परिजनों के बयान पर केस दर्ज कर लिया गया है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।

No comments:

Post a Comment

Download Bihar Today App