: बिहार न्यूज़ टीम
बिहार । किराएदारों ने मकान मालकिन की नाबालिग पुत्री के साथ घर में अकेली पाकर बारी-बारी से दुष्कर्म किया। इसका वीडियो बनाकर वायरल करने की धमकी देकर चुप रहने के लिए कहा। बाद में मकान मालकिन के साथ भी दुष्कर्म किया व उसका वीडियो बनाकर वायरल करने की धमकी दी।
मामले में मकान मालकिन ने मोतिहारी एसपी को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई थी, जिस पर चार अक्टूबर को ढाका थाने में केस दर्ज होने पर मामले का खुलासा हुआ। हालांकि, यह मामला मई महीने का ही है।
महिला ने आवेदन में कहा है कि उनके मकान में शिकारगंज थाना क्षेत्र के परेई गांव निवासी धीरज कुमार व मनोज कुमार किराएदार के रूप में मार्च महीने से रह रहा था और ज्यादा नजदीकी हो जाने के कारण मां कहकर बुलाता था। किरायेदारों ने ढाका में व्यापार करने के लिए चार लाख रुपये की मांग की तो उन्होंने दूसरे लोगों से रुपये लेकर दिया।
जब उन्होंने व्यापार शुरू नहीं किया तो देर का कारण पूछने पर जीएसटी में विलंब का बहाना बनाकर बात को टालता रहा। एक दिन जब उसकी पुत्री मई माह में चापाकल पर पानी के लिए गई तो उसके साथ दुष्कर्म किया और वीडियो बना लिया तथा वायरल करने की धमकी देकर चुप रहने के लिए कहा।
अपनी पुत्री की बदनामी के डर से वह चुप रही। इसके बाद उन्होंने अपने पैसे की मांग करनी शुरू कर दी। एक दिन मौका पाकर वे दोनों उनके साथ भी दुष्कर्म किया तथा वीडियो बना लिया। तथा वायरल करने की धमकी देने लगे। बाद में पुत्री के कहने पर कि उनके वीडियो वायरल की धमकी से कब तक चुप रहेंगे, तब उन्होंने आवेदन दिया। पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
No comments:
Post a Comment