Monday, November 11, 2019

पटना के मां गायत्री ज्वेलर्स में डकैती के दौरान हत्या करने वाले 3 वांटेड गिरफ्तार


: बिहार न्यूज़ टीम 

पटना | धनतेरस के दिन मां गायत्री ज्वेलर्स में डकैती के दौरान एक व्यक्ति की हत्या करने वाले अपराधियों में तीन को पटना पुलिस की विशेष टीम ने गिरफ्तार कर लिया है। तीनों के पास से हथियार, लूटे गये गहने और खून से सने उन कपड़ों को बरामद किया गया है जिसे वे घटना के रोज पहनकर दुकान में गये थे। पकड़े गये अपराधियों में मनजीत सिंह उर्फ ऋषी , सुनील कुमार उर्फ साहिल वर्मा उर्फ सुनील कैटी और कल्लु यादव उर्फ करण यादव शामिल हैं। 

गर्दनीबाग और कुम्हरार इलाके में छापेमारी कर पुलिस ने इन अपराधियों को गिरफ्तार किया। एसपी सिटी पूर्वी जितेंद्र कुमार ने बताया कि ये अपराधी दोबारा शहर में एक बड़ी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे थे। जिन अपराधियों को पटना पुलिस ने पकड़ा है उनमें मनजीत, साहिल और कल्लू पर पूर्व से भी दर्जनों लूट व हत्या के मामले में दर्ज है। कुछ दिनों पहले पाअलिपुत्र थाना इलाके में एयरफोर्स के जवान को गोली मारकर लूटने के मामले में सुनील जेल जा चुका है। पुलिस अफसरों के मुताबिक दुकान के आसपास के कुछ बदमाशों ने ही अपराधियों के लिये लाइनर का काम किया था। 

डकैत के सामने सादे लिबास में पहुंचे एसपी 

दरअसल पुलिस को पिछले दिनों खबर मिली कि गोली मारकर डकैती करने वाला अपराधी मनजीत गर्दनीबाग इलाके में घूम रहा है। इस पर एसपी सिटी जितेंद्र अपनी टीम के साथ सादे लिबास में अपराधी की घेराबंदी करने लगे। उन्हें देख पहले तो अपराधी कुछ समझ न सका लेकिन शक होते ही उसने भागने की कोशिश की। इसके बाद तुरंत पुलिस ने उसे पकड़ लिया। पूछताछ के दौरान उसने अपने बाकी के साथियों के नाम का खुलासा किया। छापेमारी टीम में स्पेशल सेल के इंस्पेक्टर अमलेश कुमार, विनय प्रकाश, मुस्तफा व अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे। 

फटकार लगाने पर वृद्धा से लूट ली थी चेन

ज्वलरी दुकान में डकैती करने के बाद अपराधी भाग रहे थे तभी रास्ते से जा रहीं एक वृद्धा ने उन्हें फटकार लगायी। इससे नाराज अपराधी वापस मुड़े और वृद्धा के गले से उनका चेन झपट लिया। फिर अपराधी वहां से भाग निकले। 

अभी तीन और अपराधियों को तलाश रही पुलिस 

अभी पटना पुलिस की टीम तीन और अपराधियों की तलाश में जुटी हुई है। डकैती के दौरान हथियार लहराते जिस अपराधी का वीडियो पुलिस को मिला था उसकी तालाश भी की जा रही है। 

पूरी घटना पर एक नजर 

बीते 25 अक्टूबर की रात यानी घनतेरस के दिन अपराधियों ने अगमकुआं थानांतर्गत मां गायत्री ज्वेलर्स में डकैती की। इस दौरान विरोध करने पर डकैतों ने ज्वेलर्स दुकान के मकानमालिक की गोली मारकर हत्या कर दी। 

पुलिस पकड़े गये अपराधियों को रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी। इस मामले में स्पीडी ट्रायल चलाया जायेगा। फरार अपराधियों की तलाश में छापेमारी की जा रही है। _गरिमा मलिक, एसएसपी, पटना

No comments:

Post a Comment

Monday, November 11, 2019

पटना के मां गायत्री ज्वेलर्स में डकैती के दौरान हत्या करने वाले 3 वांटेड गिरफ्तार


: बिहार न्यूज़ टीम 

पटना | धनतेरस के दिन मां गायत्री ज्वेलर्स में डकैती के दौरान एक व्यक्ति की हत्या करने वाले अपराधियों में तीन को पटना पुलिस की विशेष टीम ने गिरफ्तार कर लिया है। तीनों के पास से हथियार, लूटे गये गहने और खून से सने उन कपड़ों को बरामद किया गया है जिसे वे घटना के रोज पहनकर दुकान में गये थे। पकड़े गये अपराधियों में मनजीत सिंह उर्फ ऋषी , सुनील कुमार उर्फ साहिल वर्मा उर्फ सुनील कैटी और कल्लु यादव उर्फ करण यादव शामिल हैं। 

गर्दनीबाग और कुम्हरार इलाके में छापेमारी कर पुलिस ने इन अपराधियों को गिरफ्तार किया। एसपी सिटी पूर्वी जितेंद्र कुमार ने बताया कि ये अपराधी दोबारा शहर में एक बड़ी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे थे। जिन अपराधियों को पटना पुलिस ने पकड़ा है उनमें मनजीत, साहिल और कल्लू पर पूर्व से भी दर्जनों लूट व हत्या के मामले में दर्ज है। कुछ दिनों पहले पाअलिपुत्र थाना इलाके में एयरफोर्स के जवान को गोली मारकर लूटने के मामले में सुनील जेल जा चुका है। पुलिस अफसरों के मुताबिक दुकान के आसपास के कुछ बदमाशों ने ही अपराधियों के लिये लाइनर का काम किया था। 

डकैत के सामने सादे लिबास में पहुंचे एसपी 

दरअसल पुलिस को पिछले दिनों खबर मिली कि गोली मारकर डकैती करने वाला अपराधी मनजीत गर्दनीबाग इलाके में घूम रहा है। इस पर एसपी सिटी जितेंद्र अपनी टीम के साथ सादे लिबास में अपराधी की घेराबंदी करने लगे। उन्हें देख पहले तो अपराधी कुछ समझ न सका लेकिन शक होते ही उसने भागने की कोशिश की। इसके बाद तुरंत पुलिस ने उसे पकड़ लिया। पूछताछ के दौरान उसने अपने बाकी के साथियों के नाम का खुलासा किया। छापेमारी टीम में स्पेशल सेल के इंस्पेक्टर अमलेश कुमार, विनय प्रकाश, मुस्तफा व अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे। 

फटकार लगाने पर वृद्धा से लूट ली थी चेन

ज्वलरी दुकान में डकैती करने के बाद अपराधी भाग रहे थे तभी रास्ते से जा रहीं एक वृद्धा ने उन्हें फटकार लगायी। इससे नाराज अपराधी वापस मुड़े और वृद्धा के गले से उनका चेन झपट लिया। फिर अपराधी वहां से भाग निकले। 

अभी तीन और अपराधियों को तलाश रही पुलिस 

अभी पटना पुलिस की टीम तीन और अपराधियों की तलाश में जुटी हुई है। डकैती के दौरान हथियार लहराते जिस अपराधी का वीडियो पुलिस को मिला था उसकी तालाश भी की जा रही है। 

पूरी घटना पर एक नजर 

बीते 25 अक्टूबर की रात यानी घनतेरस के दिन अपराधियों ने अगमकुआं थानांतर्गत मां गायत्री ज्वेलर्स में डकैती की। इस दौरान विरोध करने पर डकैतों ने ज्वेलर्स दुकान के मकानमालिक की गोली मारकर हत्या कर दी। 

पुलिस पकड़े गये अपराधियों को रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी। इस मामले में स्पीडी ट्रायल चलाया जायेगा। फरार अपराधियों की तलाश में छापेमारी की जा रही है। _गरिमा मलिक, एसएसपी, पटना

No comments:

Post a Comment

Download Bihar Today App