: बिहार न्यूज़ टीम
बेगूसराय | जिले के शाम्हो प्रखंड स्थित कल्याण सिंह प्लस टू विद्यालय में दोपहर बाद अचानक छत पर जाने वाली सीढ़ी का आधा हिस्सा गिर पड़ा। इस घटना में नवम वर्ग की चार छात्राएं गंभीर रूप से घायल हो गयीं। बाद में इलाज के क्रम में एक छात्रा फूल कुमारी की मौत हो गयी। वहीं, तीन छात्राएं रानी कुमारी, गौरी कुमारी और पल्लवी कुमारी का इलाज सूर्यगढ़ा स्थित निजी क्लीनिक में चल रहा है।
घटना के बाद विद्यालय के एचएम राजेश कुमार व अन्य शिक्षकों की मदद से सभी घायल छात्राओं को शाम्हो पीएचसी लाया गया लेकिन गंभीर स्थिति को देखते हुए छात्राओं को बेहतर इलाज के लिए सूर्यगढ़ा स्थित निजी नर्सिंग में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान एक छात्रा फूल कुमारी की मौत हो गई। सभी छात्राएं सोनवर्षा की रहने वाली हैं। मृतक छात्रा फूल कुमारी फुदन शर्मा की पुत्री थी। स्कूल में हुई इस दुःखद घटना के बाद पूरे गांव में मातम पसरा है।
करीब 15 साल पहले ही बनी थी सीढ़ी
एचएम राजेश कुमार के अनुसार जिस सीढ़ी के गिरने से हादसा हुआ वह महज 15 साल पहले ही बनी थी। इतने कम समय में ही सीढ़ी का जर्जर होकर गिर जाना, इसके निर्माण की गुणवत्ता पर भी प्रश्न चिह्न लगा रहा है। सीढ़ी के खुले आकाश के नीचे रहने से समय से पहले जर्जर होने की बात कही जा रही है। एचएम ने बताया कि उन्होंने कई बार छात्राओं को इस सीढ़ी की बजाय अंदर वाली सीढ़ी का उपयोग करने की सलाह दी थी। दो दिन पूर्व भी एक पार्टी की सभा के दौरान दर्जनों लोग इस सीढ़ी पर बैठे थे लेकिन सोमवार को यही सीढ़ी अचानक गिर पड़ी और दर्दनाक हादसा हो गया। स्थानीय लोगों की मानें तो यह सीढ़ी बिल्डिंग निर्माण के बजट में शामिल नहीं थी लेकिन ग्रामीणों के आग्रह पर संवेदक ने इसे बनवाया था।
पीड़ित परिजनों को मुआवजा देने की मांग
शाम्हो प्रखंड के प्रमुख मुन्ना राय, अकबरपुर बरारी के मुखिया मणिकांत सिंह, एसएसबी दो मुखिया प्रतिनिधि नुनू सिंह, पूर्व जिला पार्षद प्रतिनिधि सुरेंदर सेठ समेत अन्य जनप्रतिनिधियों ने स्कूल में हुए इस हादसे पर दुख जताते हुए पीड़ित परिजनों को मुआवजा देने की मांग की है। कहा कि घायल छात्राओं के लिये समुचित व्यवस्था की जानी चाहिए। कई जनप्रतिनिधियों ने नर्सिंग होम जाकर घायल छात्राओं का हालचाल जाना।
नियमानुसार दिया जाएगा मुआवजा
शाम्हो बीडीओ अनिल कुमार ने बताया कि स्कूल में हुआ हादसा दुखद है। दुःख की इस घड़ी में मृतक और घायल छात्राओं के परिजनों के साथ पूरी संवेदना है। मृत छात्रा के परिजनों को नियमानुसार उचित मुआवजा दिया जाएगा। मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने की तैयारी की जा रही है। प्रावधान के अनुसार मृत छात्रा के परिजन को चार लाख रुपये मुआवजा मिलेगा।
प्रखंड की प्रभारी बीईओ मंजू कुमारी ने भी कल्याण सिंह इंटर स्कूल में हुए इस हादसे पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि पीड़ित परिवार को मदद के लिए हरसंभव प्रयास किया जाएगा।
पांच भाई-बहन में सबसे छोटी थी फूल कुमारी
स्कूल में हुए हादसे की शिकार हुई फूल कुमारी चार बहन व एक भाई में सबसे छोटी और दुलारी थी। पिता फुदन शर्मा दिल्ली में प्राइवेट गार्ड की नौकरी कर परिवार का भरण-पोषण करते हैं। घटना की जानकारी मिलने पर वह भी घर के लिए रवाना हो गये हैं।
No comments:
Post a Comment