Thursday, November 28, 2019

हाजीपुर में बंद कमरे में मिला युवती का शव, प्रेम प्रसंग में हत्या की आशंका

: बिहार न्यूज़ टीम 

पटना  | हाजीपुर के सदर थाना क्षेत्र के लालपोखर में बुधवार की शाम एक बंद कमरे से आ रही बदबू से लोग परेशान हो गए और इसकी सूचना सदर थाना पुलिस को दिया। सूचना पर पहुंचे थानाध्यक्ष ने सैकड़ों की भीड़ के सामने कमरे का दरवाजा तुड़वाया। बंद कमरे से युवती का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। लेकिन युवती की पहचान बहुत देर तक नहीं हो पाई। शव के बदबू देने के कारण बहुत मशक्कत के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल ले आई। 

इस संबंध में थानाध्यक्ष ने बताया कि स्थानीय जगनारायण राय के घर के किराएदारों ने बगल के कमरे से बदबू आने कि सूचना दी। ये सूचना सदर थाना को दी गई। बंद कमरे में शव की आशंका पर सदर प्रखंड के सीओ कृष्ण कुमार सिंह और सदर थानाध्यक्ष रोहन कुमार घटना स्थल पर पहुंचे। जिसके बाद कानूनी प्रावधानों के मुताबिक बंद कमरे का दरवाजा तोडा गया। कमरे में एक युवती का शव बरामद हुआ। जो बहुत देर के बाद शव की पहचान नहीं हो पाई। इस दौरान सैकडो लोगों की भीड़ घटनास्थल पर जुट गई। 

जब किराएदार के संबंध में पुलिस ने मकान मालिक से जानकारी लेने का प्रयास किया तो वृद्ध मकान मालिक जगनारायण राय ने बताया कि बीते शनिवार को दिन में युवक आया और किराए के संबंध में बात की। कमरा उपरी मंजिल पर होने के कारण कमरे की चाभी युवक को दे दी। जिसके बाद युवक ने चाभी लेकर कमरा देखा और दो हजार रुपए में किराया तय कर चाभी लेकर चला गया। मकान मालिक द्वारा कागज मांगने पर अगले दिन देने की बात कही। लेकिन कई दिन बीत जाने के बाद भी युवक ने अपना पहचना पत्र नहीं दे पाया। शाम में जब बदबू के कारण बंद कमरे का दरवाजा तोडने पर मिले शव के बाद मकान मालिक हैरत में पड गए। 

वहीं इस संबंध में स्थानीय अशोक राय ने बताया कि बहुत सर्च करने के बाद भी कमरे में कोई ऐसा कागजात नहीं मिला, जिससे मृत युवती या किराए पर कमरा लेने वाले युवक की पहचान हो पाए। शव मिलने कि सूचना तेजी से इलाके में फैल गई। लेकिन युवक के बारे में खोजबीन करने के दौरान पता चला कि शनिवार की रात में सामान लेकर शिफ्ट करने आए युवक को गांव के हीं आटो वाले ने हीं यहा छोडा था। जिसके बाद उस आटो वाले को बुलाकर जानकारी ली गई, तो पता चला कि युवक - युवती दोनों पति पत्नी के रुप में सदर थाना क्षेत्र के हीं बसंत बिहार कालोनी में किराए के मकान में रहता था। पुलिस के साथ स्थानीय लोग बसंत बिहार कालोनी स्थित उस मकान मालिक ने युवक के आधार कार्ड की फोटो कापी दी। जिससे युवक की पहचान वैशाली के पुरैना डढुआ के रहने वाले विश्वजीत कुमार के रुप में हुई।

पहले वाले मकान मालिस से जानकारी लेने के दौरान पता चला कि मृत युवती उसके साथ पत्नी के रुप में रहती थी और इसका नाम चांदनी है जो दिल्ली की रहने वाली है। युवती को गर्भवती बताया जा रहा है। लोगों ने आशंका व्यक्त की जा रही है कि प्रेम प्रसंग में युवती की हत्या कर शव कमरे में बंद कर फरार हो गया। पुलिस पुरे मामले की जांच में जुट गई है।

No comments:

Post a Comment

Thursday, November 28, 2019

हाजीपुर में बंद कमरे में मिला युवती का शव, प्रेम प्रसंग में हत्या की आशंका

: बिहार न्यूज़ टीम 

पटना  | हाजीपुर के सदर थाना क्षेत्र के लालपोखर में बुधवार की शाम एक बंद कमरे से आ रही बदबू से लोग परेशान हो गए और इसकी सूचना सदर थाना पुलिस को दिया। सूचना पर पहुंचे थानाध्यक्ष ने सैकड़ों की भीड़ के सामने कमरे का दरवाजा तुड़वाया। बंद कमरे से युवती का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। लेकिन युवती की पहचान बहुत देर तक नहीं हो पाई। शव के बदबू देने के कारण बहुत मशक्कत के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल ले आई। 

इस संबंध में थानाध्यक्ष ने बताया कि स्थानीय जगनारायण राय के घर के किराएदारों ने बगल के कमरे से बदबू आने कि सूचना दी। ये सूचना सदर थाना को दी गई। बंद कमरे में शव की आशंका पर सदर प्रखंड के सीओ कृष्ण कुमार सिंह और सदर थानाध्यक्ष रोहन कुमार घटना स्थल पर पहुंचे। जिसके बाद कानूनी प्रावधानों के मुताबिक बंद कमरे का दरवाजा तोडा गया। कमरे में एक युवती का शव बरामद हुआ। जो बहुत देर के बाद शव की पहचान नहीं हो पाई। इस दौरान सैकडो लोगों की भीड़ घटनास्थल पर जुट गई। 

जब किराएदार के संबंध में पुलिस ने मकान मालिक से जानकारी लेने का प्रयास किया तो वृद्ध मकान मालिक जगनारायण राय ने बताया कि बीते शनिवार को दिन में युवक आया और किराए के संबंध में बात की। कमरा उपरी मंजिल पर होने के कारण कमरे की चाभी युवक को दे दी। जिसके बाद युवक ने चाभी लेकर कमरा देखा और दो हजार रुपए में किराया तय कर चाभी लेकर चला गया। मकान मालिक द्वारा कागज मांगने पर अगले दिन देने की बात कही। लेकिन कई दिन बीत जाने के बाद भी युवक ने अपना पहचना पत्र नहीं दे पाया। शाम में जब बदबू के कारण बंद कमरे का दरवाजा तोडने पर मिले शव के बाद मकान मालिक हैरत में पड गए। 

वहीं इस संबंध में स्थानीय अशोक राय ने बताया कि बहुत सर्च करने के बाद भी कमरे में कोई ऐसा कागजात नहीं मिला, जिससे मृत युवती या किराए पर कमरा लेने वाले युवक की पहचान हो पाए। शव मिलने कि सूचना तेजी से इलाके में फैल गई। लेकिन युवक के बारे में खोजबीन करने के दौरान पता चला कि शनिवार की रात में सामान लेकर शिफ्ट करने आए युवक को गांव के हीं आटो वाले ने हीं यहा छोडा था। जिसके बाद उस आटो वाले को बुलाकर जानकारी ली गई, तो पता चला कि युवक - युवती दोनों पति पत्नी के रुप में सदर थाना क्षेत्र के हीं बसंत बिहार कालोनी में किराए के मकान में रहता था। पुलिस के साथ स्थानीय लोग बसंत बिहार कालोनी स्थित उस मकान मालिक ने युवक के आधार कार्ड की फोटो कापी दी। जिससे युवक की पहचान वैशाली के पुरैना डढुआ के रहने वाले विश्वजीत कुमार के रुप में हुई।

पहले वाले मकान मालिस से जानकारी लेने के दौरान पता चला कि मृत युवती उसके साथ पत्नी के रुप में रहती थी और इसका नाम चांदनी है जो दिल्ली की रहने वाली है। युवती को गर्भवती बताया जा रहा है। लोगों ने आशंका व्यक्त की जा रही है कि प्रेम प्रसंग में युवती की हत्या कर शव कमरे में बंद कर फरार हो गया। पुलिस पुरे मामले की जांच में जुट गई है।

No comments:

Post a Comment

Download Bihar Today App