: बिहार न्यूज़ टीम
पटना / फुलवारीशरीफ : खेत से मंगलवार की सुबह धान का बोझा लेकर घर लौट रहे किसान दिनेश राय को बेलगाम रफ्तार से जा रहे निजी स्कूल की बस ने कुचल दिया. हादसे में दिनेश राय की मौके पर ही मौत हो गयी. ग्रामीणों ने बस चालक को खदेड़ कर पकड़ा और बंधक बनाकर पिटाई करने लगे. हादसे के बाद स्कूल बस में सवार छात्रों के बीच अफरातफरी मच गयी.
जानकारी के मुताबिक, खेत से मंगलवार की सुबह धान का बोझा लेकर घर लौट रहे किसान दिनेश राय को बेलगाम रफ्तार से जा रहे निजी स्कूल की बस ने कुचल दिया. हादसे में दिनेश राय की मौके पर ही मौत हो गयी. ग्रामीणों ने बस चालक को खदेड़ कर पकड़ा और बंधक बनाकर पिटाई करने लगे. इससे स्कूल बस में सवार छात्रों के बीच अफरातफरी मच गयी.
ग्रामीणों ने बच्चों को सकुशल उतारा, फिर पथराव कर स्कूल बस के शीशे फोड़ डाले. बस में आग लगाने का भी प्रयास किया गया. घटनास्थल से करीब आधा किलोमीटर दूर स्थित स्कूल में सड़क हादसे की खबर मिलते ही हड़कंप मच गया. स्कूल के शिक्षक और प्रबंधन के लोग भी मौके पर पहुंचे और छात्रों को स्कूल ले गये.
ग्रामीणों का कहना है कि हादसे के वक्त छात्रों को लेकर स्कूल बस चालक तेज रफ्तार से जा रहा था. गांव के पास बस और भारी वाहनों के चालक गाड़ी की रफ्तार धीमी नहीं करते हैं. इस कारण दुर्घटना होती रहती है. हादसे के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने एनएच 98 को बग्घा टोला के पास जाम कर प्रदर्शन करने लगे. इस बीच, दूध बेचकर परिवार चलानेवाले 50 वर्षीय किसान दिनेश राय की हादसे में मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. किसान दिनेश के परिजन मौके पर पहुंचे और शव के पास विलाप करने लगे.
सूचना मिलते ही पहुंची जानीपुर थाने की पुलिस को आक्रोशित ग्रामीणों ने खदेड़ दिया. लोगों ने पुलिस पर भी पथराव कर गुस्सा उतारा. ग्रामीणों के उग्र रूप को देखते हुए पुलिस की टीम उल्टे पांव लौट गयी. प्रदर्शन कर रहे लोगों ने घटनास्थल के पास स्पीड ब्रेकर बनाने की मांग कर रहे हैं.
ग्रामीणों का कहना है कि यहां पर अबतक कई लोगों की मौत सड़क हादसे में हो चुकी है. बग्घा टोला के पास हाइवे जाम कर लोग मुआवजे की भी मांग कर रहे हैं. हालात की गभीरता को देख फुलवारी, खगौल थाने की पुलिस भी मौके पर पहुंची और लोगों को शांत कराने में जुटी है. आक्रोशित लोग प्रशासन की बात मानने को तैयार नहीं हो रहे हैं. तत्काल स्पीड ब्रेकर बनाने की बात कर रहे हैं.
मृतक की पत्नी, वृद्ध मां और बाप के साथ-साथ चार बेटों का रो-रो कर बुरा हाल है. मौके पर बीडीओ जफरुद्दीन, फुलवारी थानेदार रफीकुर रहमान, जानीपुर थानेदार राजीव रंजन के साथ परिजनों और आक्रोशित ग्रामीणों को समझाने-बुझाने में जुटे हैं.
No comments:
Post a Comment