:बिहार न्यूज़ टीम
पटना। बिहार में लड़कियों की सुरक्षा भगवान भरोसे है। राज्य के हर जिले से आए दिन रूह कंपा देने वाली वारदात सामने आ रही है। ताजा मामला बिहार की राजधानी पटना का है। यहां मंगलवार की सुबह पंचमहला ओपी में 12 वर्षीय किशोरी के साथ दो लोगों ने मुंह काला किया। दुष्कर्म के बाद पीड़ित को आरोपित छोड़कर फरार हो गए। वारदात के बाद किशोरी ने घर पहुंचकर परिजनों को अपने साथ हुए कुकृत्य की जानकारी दी। वारदात में पीड़ित के पड़ोसी समेत एक के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज किया गया है। पुलिस आरोपितों की खोजबीन कर रही है।
दोस्त ने भी किया गंदा काम
वारदात को एक डेयरी प्लांट परिसर में अंजाम दिया गया। बताया जाता है कि पीड़िता को उसका पड़ोसी मंगलवार की सुबह करीब सात बजे कहीं जाने की बात कहकर अपने साथ ले गया। एक डेयरी प्लांट की खाली पड़ी जमीन के एक कोने में ले जाने के बाद उसके साथ मुंह काला किया। कुछ ही देर बाद वहां उसका एक दोस्त भी पहुंच गया। उसने भी किशोरी के साथ गंदा काम किया।
वारदात के बाद फरार हुए आरोपित
वारदात को अंजाम देकर किशोरी को छोड़कर दोनों आरोपित फरार हो गए। घटना के बाद रोती-बिलखती किशोरी अपने परिजनों के पास पहुंची और पड़ोसी व एक अन्य युवक द्वारा दुष्कर्म करने की बात बताई। जिसपर परिजनों ने पंचमहला ओपी में पंकज कुमार और विशाल कुमार उर्फ सिंटू के खिलाफ नामजद एफआइआर दर्ज कराई।
पुलिस का कहना है कि आरोपित की खोजबीन शुरू कर दी गई है। किशोरी ने जिनके खिलाफ मामला दर्ज कराया है उसमें उसका पड़ोसी भी शामिल है। फिलहाल पीड़िता की मेडिकल जांच कराई जा रही है।
No comments:
Post a Comment