: बिहार न्यूज़ टीम
बिहार | सासाराम के नौहट्टा थाना क्षेत्र के दारानगर गांव में बुधवार देर रात प्रेमी युगल ने एक साथ कमरे में फांसी लगाकर जान दे दी। दोनों दो जाति के थे। पुलिस को देर रात ग्रामीणों ने फोन से घटना की सूचना दी। पुलिस ने घर का दरवाजा तोड़ शवों को फंदे से उतारा।
घटना के संबंध में बताया जाता है कि 20 वर्षीया युवती ने माता-पिता की गैरमौजूदगी का फायदा उठाते हुए युवक रूपन पासवान को बुधवार की रात घर बुलाया था।
उस वक्त घर में सिर्फ उसकी भाभी थी। घर में युवक के घुसते ही युवती की सो रही भाभी को भनक लग गई कि कोई घर में आया है। उसने पहले दरवाजा खुलवाने का प्रयास किया। नहीं खुलने पर बाहर से दरवाजा बंद कर दिया और शोर मचाकर घरवालों व पड़ोसियों को बुला लिया। बाहर से आवाज मिलते ही प्रेमी युगल ने कोठा (पटवट) के गोला में दुपट्टा बांध आत्महत्या कर ली। पुलिस ने अप्राकृतिक मौत का केस दर्ज किया।
No comments:
Post a Comment