: बिहार न्यूज़ टीम
पटना | बाढ़ थाना क्षेत्र के भेटगांव में आपसी रंजिश को लेकर शनिवार की सुबह एक बदमाश ने घर से कुछ ही दूरी पर बैठे युवक को सटा कर गोली मार दी। इसके बाद बदमाश टाल की तरफ भाग निकला। इधर जमीन पर लहूलुहान हालत में पड़े युवक को ग्रामीण उठाकर इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम कराकर परिजनों के सुपुर्द कर दिया है। ग्रामीणाें ने कहा कि 22 वर्षीय सूरज कुमार उर्फ गोलू की आरोपी से किसी बात को लेकर शुक्रवार रात तू तू-मैं मैं हुई थी। इस दौरान चाकू लेकर आरोपी युवक के घर पहुंच गया था और जान मारने की धमकी दी थी। हालांकि कुछ ग्रामीणों के पड़ने के बाद मामला शांत हो गया था और दोनों अपने-अपने घर चले गए थे।
शनिवार की सुबह सूरज गांव के लोगों के साथ दूरी बनाकर चरपुलवा के पास एक व्यक्ति के घर के पास बैठा था। इसी बीच आरोपी चादर ओढ़े आया और पीछे से उसके सिर में गोली मार दी।
ग्रामीणों का कहना है कि युवक बाढ़ के ही करगिल मार्केट स्थित एक दुकान की लिखा-पढ़ी का काम देखता था। छोटा भाई बुल्लू उर्फ सन्नी और उसकी मां फूटफूट कर रो रहे थे। पिता की पूर्व मे ही मौत हो चुकी है। थानाध्यक्ष संजीत कुमार ने बताया कि आरोपी के पिता और भाई को हिरासत में लिया गया है
No comments:
Post a Comment