Monday, April 13, 2020

वारदात / प्रेमिका ने अपने प्रेमी को बुलाकर परिजनों से करा दी हत्या, गया जिले के कुएं से बोरे में फेंकी लाश बरामद

: बिहार न्यूज़ टीम 

बिहारशरीफ | नालंदा थाना अंतर्गत ककैला गांव से बीते 2 अप्रैल को लापता हुए युवक की हत्या कर दी गई। पुलिस ने गया जिला के नीमचक बथानी थाना इलाके से बोरे में बंद, कुएं से युवक की लाश बरामद की। समीप की झाड़ी से युवक की बाइक भी बरामद हुई। मृतक ककैला गांव निवासी विजय चौधरी का 20 वर्षीय पुत्र नीतीश कुमार उर्फ जितेश है। प्रेम-प्रसंग में वारदात को अंजाम देने का आरोप है।

पुलिस नीमचक बथानी थाना क्षेत्र निवासी प्रेमिका और उसके भाई को पूछताछ के लिए थाना लाई है। शव से देखने से प्रतीत होता है कि लापता होने के दिन ही बदमाशों ने गला दबाकर उसकी हत्या कर दी थी। हत्या के बाद शव को बोरे में बंद कर पानी भरे कुएं में फेंक दिया गया था। शव उपलाने से हत्या का खुलासा हुआ। पुलिस शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल ले आई। 

प्रेमिका पर बुलाने का आरोप

घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि गया जिला निवासी युवती दीपनगर के चोरा बगीचा में किराया पर रहती थी। जहां नीतीश से उसकी पहचान हुई। जान पहचान बढ़ने में दोनों में प्रेम हो गया। दोनों शादी करना चाहते थे। युवती के घरवाले इस रिश्ते के खिलाफ थे। परिजनों के इशारे पर 2 अप्रैल को युवती ने फोन कर युवक को बुलाया और उसकी हत्या कर दी गई।

सुनियोजित तरीके से वारदात

14 फरवरी को युवती भाग कर युवक के घर आ गई थी। उसी रात युवक के घर, युवती का भाई, मामा और अन्य रिश्तेदार आए। जहां से वे लोग युवती को अपने साथ ले गए। जाने के दौरान युवती, युवक का मोबाइल भी अपने साथ ले गई। अगले दिन युवक दीपनगर स्थित युवती के मामा के घर अपना मोबाइल वापस मांगने गया। जहां पूरे दिन बंधक बना युवक की पिटाई की गई। मारपीट के बाद शाम में युवक को छोड़ दिया। इसके बाद 2 अप्रैल को युवती ने फोन कर युवक को नीमचक बथानी बुलाया।

शव को कुएं में फेंका : 

युवक के लापता होने के बाद परिजनों ने घटना की जानकारी नालंदा थाना पुलिस को दी। पुलिस जांच में जुटी थी। युवक का मोबाइल बंद होने से पुलिस को युवक का सुराग नहीं मिल रहा था। रविवार की सुबह परिजनों को भनक लगी कि नीमचक बथानी इलाका स्थित एक कुआं में लाश मिली है। जिसके बाद पुलिस के साथ परिजन मौके पर पहुंच कर,शव की पहचान नीतीश के रूप में की। शव को बोरे में बंदकर कुएं में फेंका गया था। कुछ दूरी पर युवक की बाइक भी मिली। 

कार्रवाई में जुटी पुलिस

थानाध्यक्ष शशिरंजन ने बताया कि प्रेम-प्रसंग में घटना को अंजाम दिया गया है। पुलिस, युवती और उसके भाई से पूछताछ कर रही है।

No comments:

Post a Comment

Monday, April 13, 2020

वारदात / प्रेमिका ने अपने प्रेमी को बुलाकर परिजनों से करा दी हत्या, गया जिले के कुएं से बोरे में फेंकी लाश बरामद

: बिहार न्यूज़ टीम 

बिहारशरीफ | नालंदा थाना अंतर्गत ककैला गांव से बीते 2 अप्रैल को लापता हुए युवक की हत्या कर दी गई। पुलिस ने गया जिला के नीमचक बथानी थाना इलाके से बोरे में बंद, कुएं से युवक की लाश बरामद की। समीप की झाड़ी से युवक की बाइक भी बरामद हुई। मृतक ककैला गांव निवासी विजय चौधरी का 20 वर्षीय पुत्र नीतीश कुमार उर्फ जितेश है। प्रेम-प्रसंग में वारदात को अंजाम देने का आरोप है।

पुलिस नीमचक बथानी थाना क्षेत्र निवासी प्रेमिका और उसके भाई को पूछताछ के लिए थाना लाई है। शव से देखने से प्रतीत होता है कि लापता होने के दिन ही बदमाशों ने गला दबाकर उसकी हत्या कर दी थी। हत्या के बाद शव को बोरे में बंद कर पानी भरे कुएं में फेंक दिया गया था। शव उपलाने से हत्या का खुलासा हुआ। पुलिस शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल ले आई। 

प्रेमिका पर बुलाने का आरोप

घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि गया जिला निवासी युवती दीपनगर के चोरा बगीचा में किराया पर रहती थी। जहां नीतीश से उसकी पहचान हुई। जान पहचान बढ़ने में दोनों में प्रेम हो गया। दोनों शादी करना चाहते थे। युवती के घरवाले इस रिश्ते के खिलाफ थे। परिजनों के इशारे पर 2 अप्रैल को युवती ने फोन कर युवक को बुलाया और उसकी हत्या कर दी गई।

सुनियोजित तरीके से वारदात

14 फरवरी को युवती भाग कर युवक के घर आ गई थी। उसी रात युवक के घर, युवती का भाई, मामा और अन्य रिश्तेदार आए। जहां से वे लोग युवती को अपने साथ ले गए। जाने के दौरान युवती, युवक का मोबाइल भी अपने साथ ले गई। अगले दिन युवक दीपनगर स्थित युवती के मामा के घर अपना मोबाइल वापस मांगने गया। जहां पूरे दिन बंधक बना युवक की पिटाई की गई। मारपीट के बाद शाम में युवक को छोड़ दिया। इसके बाद 2 अप्रैल को युवती ने फोन कर युवक को नीमचक बथानी बुलाया।

शव को कुएं में फेंका : 

युवक के लापता होने के बाद परिजनों ने घटना की जानकारी नालंदा थाना पुलिस को दी। पुलिस जांच में जुटी थी। युवक का मोबाइल बंद होने से पुलिस को युवक का सुराग नहीं मिल रहा था। रविवार की सुबह परिजनों को भनक लगी कि नीमचक बथानी इलाका स्थित एक कुआं में लाश मिली है। जिसके बाद पुलिस के साथ परिजन मौके पर पहुंच कर,शव की पहचान नीतीश के रूप में की। शव को बोरे में बंदकर कुएं में फेंका गया था। कुछ दूरी पर युवक की बाइक भी मिली। 

कार्रवाई में जुटी पुलिस

थानाध्यक्ष शशिरंजन ने बताया कि प्रेम-प्रसंग में घटना को अंजाम दिया गया है। पुलिस, युवती और उसके भाई से पूछताछ कर रही है।

No comments:

Post a Comment

Download Bihar Today App