Friday, April 3, 2020

सुप्रभात बिहार : PM Modi On Lockdown / 15 April को खत्म होगा Lockdown, लेकिन रहेगी कुछ शर्त / विडियो न्यूज़

: बिहार न्यूज़ टीम 

Lockdown पर इस वक्त की सबसे बड़ी खबर आई है। PM Narendra Modi ने साफ कर दिया कि 15 April अप्रैल को Lockdown खत्म हो जाएगा, लेकिन पाबंदियां खत्म नहीं होंगी। मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक में PM ने ये संकेत दिए हैं।

विडियो न्यूज़ :


5 अप्रैल रात 9 बजे कोरोना के ख़िलाफ़ प्रकाश पर्व, पीएम मोदी ने मांगे हैं 9 मिनट

कोरोना से जंग सारी दुनिया लड़ रही है लेकिन भारत के प्रयासों की सराहना who भी कर चुका है. इसी के मद्देनज़रप्रधानमंत्री मोदी ने शुक्रवार 3 अप्रैल सुबह 9 बजे राष्ट्र के नाम संदेश में देशवासियों का हौसला बढ़ाया और लॉकडाउन मेंसाथ देने के लिए सबकी तारीफ़ की. 

इस संदेश की ख़ास बात यह रही कि प्रधानमंत्री मोदी ने देश की एकजुटता पर ज़ोर दिया, लोगों को निराश ना होकरपॉज़िटिव रहने की प्रेरणा दी, कोरोना की निराशा को हावी ना होने देकर प्रकाश की ओर बढ़ने की सलाह दी. 

मोदीजी ने देशवासियों का हौसला बढ़ने के लिए रविवार 5 अप्रैल रात 9 बजे 9 मिनट के लिए घर की लाइट्स बंद करकेअपनी बाल्कनी या दरवाज़ों पर दीया, मोमबत्ती या मोबाइल टॉर्च या फ़्लैश लाइट ऑन करने को कहा. साथ ही उन्होंनेयह भी चेताया कि कोई भी इस दौरान सड़कों, गलियों में उतरकर भीड़ ना जमा करे, क्योंकि कोरोना को हराने का एकमात्ररास्ता सोशल डिस्टन्सिंग ही है.

दरअसल प्रधानमंत्री जानते हैं कि लॉकडाउन के दौरान घर में रह रहकर कहीं लोगों के मन में निराशा ना घर कर जाए, इसीलिए उन्होंने एक दिशा में लोगों को सोचने का एक मक़सद और लक्ष्य दे दिया जिससे उनका हौसला बढ़े.

विडियो न्यूज़ :



No comments:

Post a Comment

Friday, April 3, 2020

सुप्रभात बिहार : PM Modi On Lockdown / 15 April को खत्म होगा Lockdown, लेकिन रहेगी कुछ शर्त / विडियो न्यूज़

: बिहार न्यूज़ टीम 

Lockdown पर इस वक्त की सबसे बड़ी खबर आई है। PM Narendra Modi ने साफ कर दिया कि 15 April अप्रैल को Lockdown खत्म हो जाएगा, लेकिन पाबंदियां खत्म नहीं होंगी। मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक में PM ने ये संकेत दिए हैं।

विडियो न्यूज़ :


5 अप्रैल रात 9 बजे कोरोना के ख़िलाफ़ प्रकाश पर्व, पीएम मोदी ने मांगे हैं 9 मिनट

कोरोना से जंग सारी दुनिया लड़ रही है लेकिन भारत के प्रयासों की सराहना who भी कर चुका है. इसी के मद्देनज़रप्रधानमंत्री मोदी ने शुक्रवार 3 अप्रैल सुबह 9 बजे राष्ट्र के नाम संदेश में देशवासियों का हौसला बढ़ाया और लॉकडाउन मेंसाथ देने के लिए सबकी तारीफ़ की. 

इस संदेश की ख़ास बात यह रही कि प्रधानमंत्री मोदी ने देश की एकजुटता पर ज़ोर दिया, लोगों को निराश ना होकरपॉज़िटिव रहने की प्रेरणा दी, कोरोना की निराशा को हावी ना होने देकर प्रकाश की ओर बढ़ने की सलाह दी. 

मोदीजी ने देशवासियों का हौसला बढ़ने के लिए रविवार 5 अप्रैल रात 9 बजे 9 मिनट के लिए घर की लाइट्स बंद करकेअपनी बाल्कनी या दरवाज़ों पर दीया, मोमबत्ती या मोबाइल टॉर्च या फ़्लैश लाइट ऑन करने को कहा. साथ ही उन्होंनेयह भी चेताया कि कोई भी इस दौरान सड़कों, गलियों में उतरकर भीड़ ना जमा करे, क्योंकि कोरोना को हराने का एकमात्ररास्ता सोशल डिस्टन्सिंग ही है.

दरअसल प्रधानमंत्री जानते हैं कि लॉकडाउन के दौरान घर में रह रहकर कहीं लोगों के मन में निराशा ना घर कर जाए, इसीलिए उन्होंने एक दिशा में लोगों को सोचने का एक मक़सद और लक्ष्य दे दिया जिससे उनका हौसला बढ़े.

विडियो न्यूज़ :



No comments:

Post a Comment

Download Bihar Today App