Saturday, April 18, 2020

Triple Murder: 24 घंटे के अंदर तीन लोगों की हत्या, पहले बाप की हत्या, अब बेटे और बहू की हत्या कर तेजाब फेंका

: बिहार न्यूज़ टीम 

पूर्वी चंपारण | जिले के हरसिद्धि में अपराधियों ने दिल दहलाने वाली घटना को अंजाम दिया है. पहले शुक्रवार को एक बुजुर्ग की हत्या की. उसके बाद बुजुर्ग के बेटे और गर्भवती पतोहू को उठा ले जाकर हत्या कर दोनों के शव को पोखरे में फेंक दिया. 

शनिवार की सुबह बुजुर्ग के दोनों बेटा-बहू का शव पोखरा में तैरता दिखा, तो इलाके में सनसनी फैल गयी. दंपत्ति की हत्या रस्सी से गला दबा कर की गयी है. उसके बाद तेजाब डाल दिया गया है. अपराधियों ने एक साथ एक ही परिवार के तीन सदस्यों की हत्या कर पुलिस को चुनौती देते हुए सबको चौंका दिया है. मृत दंपत्ति हरसिद्धि थाना क्षेत्र के पकड़िया परहा टोला के रहनेवाले थे.

जानकारी के अनुसार, हरसिद्धि थाना क्षेत्र के पकड़िया परहा टोला निवासी 47 वर्षीय चंदकिशोर राय का शव शुक्रवार को घर में मिला था. वहीं, शनिवार को घर से पांच किलोमीटर दूर गायघाट के कुबरा पोखर के पास से उसके पुत्र झुनझुन राय और उसकी पत्नी पूजा कुमारी का शव को बरामद हुआ है. सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष शैलेंद्र कुमार घटनास्थल पर पहुंचे और छानबीन शुरू कर दी है.

मालूम हो कि इसके पहले साल 2005 में चंदकिशोर के सात वर्षीय पुत्र को अपराधियों ने जमीन में दफन कर दिया था. उस मामले में उसके भाई का ही साला केंद्रीय कारा में बंद था. झुनझुन की शादी करने को लेकर ही इसकी चाची और शिक्षिका उर्मिला कुंवर पर भी जेल में बंद अपराधी ने दिनदहाड़े गोली चलायी थी. पुलिस को आशंका है कि ट्रिपल मर्डर की साजिश भी सेंट्रल जेल मोतिहारी में रची गयी है.

No comments:

Post a Comment

Saturday, April 18, 2020

Triple Murder: 24 घंटे के अंदर तीन लोगों की हत्या, पहले बाप की हत्या, अब बेटे और बहू की हत्या कर तेजाब फेंका

: बिहार न्यूज़ टीम 

पूर्वी चंपारण | जिले के हरसिद्धि में अपराधियों ने दिल दहलाने वाली घटना को अंजाम दिया है. पहले शुक्रवार को एक बुजुर्ग की हत्या की. उसके बाद बुजुर्ग के बेटे और गर्भवती पतोहू को उठा ले जाकर हत्या कर दोनों के शव को पोखरे में फेंक दिया. 

शनिवार की सुबह बुजुर्ग के दोनों बेटा-बहू का शव पोखरा में तैरता दिखा, तो इलाके में सनसनी फैल गयी. दंपत्ति की हत्या रस्सी से गला दबा कर की गयी है. उसके बाद तेजाब डाल दिया गया है. अपराधियों ने एक साथ एक ही परिवार के तीन सदस्यों की हत्या कर पुलिस को चुनौती देते हुए सबको चौंका दिया है. मृत दंपत्ति हरसिद्धि थाना क्षेत्र के पकड़िया परहा टोला के रहनेवाले थे.

जानकारी के अनुसार, हरसिद्धि थाना क्षेत्र के पकड़िया परहा टोला निवासी 47 वर्षीय चंदकिशोर राय का शव शुक्रवार को घर में मिला था. वहीं, शनिवार को घर से पांच किलोमीटर दूर गायघाट के कुबरा पोखर के पास से उसके पुत्र झुनझुन राय और उसकी पत्नी पूजा कुमारी का शव को बरामद हुआ है. सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष शैलेंद्र कुमार घटनास्थल पर पहुंचे और छानबीन शुरू कर दी है.

मालूम हो कि इसके पहले साल 2005 में चंदकिशोर के सात वर्षीय पुत्र को अपराधियों ने जमीन में दफन कर दिया था. उस मामले में उसके भाई का ही साला केंद्रीय कारा में बंद था. झुनझुन की शादी करने को लेकर ही इसकी चाची और शिक्षिका उर्मिला कुंवर पर भी जेल में बंद अपराधी ने दिनदहाड़े गोली चलायी थी. पुलिस को आशंका है कि ट्रिपल मर्डर की साजिश भी सेंट्रल जेल मोतिहारी में रची गयी है.

No comments:

Post a Comment

Download Bihar Today App