Tuesday, March 23, 2021

फुलवारी-AIIMS रोड पर स्कूटी सवार महिला को कुचला, विरोध में लोगों ने सड़क जाम कर किया बवाल, तोड़फोड़


पटना | फुलवारी- AIIMS रोड पर एक स्कूटी सवार महिला को ट्रक ने कुचल दिया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। बाल्मी गेट के पास ट्रक ने महिला को टक्कर मार दी। हादसे के बाद लोग उग्र हो गए । आवाजाही को पूरी तरह से ठप कर दिया। गुस्से में लोगों ने तोड़फोड़ भी की। एक गाड़ी का शीशा भी तोड़ दिया। फुलवारी एम्स रोड पर गाड़ियों की लंबी लाइन करीब 2 घंटे तक लगी रही।

मायके में रहती थी महिला

मृतक युवती का नाम प्रतिभा कुमारी है। वो भुसौला दानापुर की रहनेवाली थी। 21 साल की प्रतिभा इंटर की छात्रा थी। 4-5 साल पहले उसने लव मैरिज शादी की थी। उसका तीन साल का बेटा है, जिसका नाम अनमोल राज है। पति के साथ महिला का विवाद चल रहा था। इस वजह से पति ने उसे छोड़ दिया था और वह मायके भुसौला में रहती थी। उसके परिजन मजदूरी का काम करते हैं। हादसे के बाद बेटे अनमोल राज को लेकर परिजन घटनास्थल पर पहुंच गए हैं। लेकिन पति अभी तक नहीं पहुंचा है। उसके बारे में कोई जानकारी नहीं है।

पुलिस ने युवक को किया गिरफ्तार

हादसे के वक्त लड़की के साथ स्कूटी पर सद्दाम नाम का युवक भी बैठा हुआ था। परिजनों का कहना है कि उसने ही प्रतिभा को मरवाया है। हालांकि कई बार मृतका के पति पर भी हत्या करवाने का आरोप लगा रहे हैं। पुलिस ने सद्दाम को गिरफ्तार कर लिया है। उससे पूछताछ की जा रही है। 26 साल का सद्दाम भुसौला का ही रहनेवाला है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक सद्दाम स्कूटी चला रहा था। उसे हल्की चोट आई है, लेकिन लड़की सड़क पर गिर गई और ट्रक ने कुचल दिया।

परिजन कर रहे हैं मुआवजे की मांग

घटनास्थल पर मौजूद लोगों के मुताबिक वो पटना से कोर्ट का एग्जाम देकर भुसौला लौट रही थी। 4 बहनों में प्रतिभा ही पढ़ने-लिखने में सबसे तेज थी। घटनास्थल पर लोगों की भीड़ अभी भी जुटी हुई है। CO और BDO मौके पर पहुंच गए हैं। परिजनों को 20 हजार की राशि दाह संस्कार के लिए दी गई है। BDO मोहम्मद जफरूद्दीन ने बताया कि सीनियर अफसरों से बातचीत करने के बाद 4 लाख की मुआवजा राशि के बारे में निर्णय लिया जाएगा। मृतका के पिता राम मनोहर ने बेटी प्रतिभा की मौत को लेकर FIR दर्ज नहीं कराई है।

No comments:

Post a Comment

Tuesday, March 23, 2021

फुलवारी-AIIMS रोड पर स्कूटी सवार महिला को कुचला, विरोध में लोगों ने सड़क जाम कर किया बवाल, तोड़फोड़


पटना | फुलवारी- AIIMS रोड पर एक स्कूटी सवार महिला को ट्रक ने कुचल दिया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। बाल्मी गेट के पास ट्रक ने महिला को टक्कर मार दी। हादसे के बाद लोग उग्र हो गए । आवाजाही को पूरी तरह से ठप कर दिया। गुस्से में लोगों ने तोड़फोड़ भी की। एक गाड़ी का शीशा भी तोड़ दिया। फुलवारी एम्स रोड पर गाड़ियों की लंबी लाइन करीब 2 घंटे तक लगी रही।

मायके में रहती थी महिला

मृतक युवती का नाम प्रतिभा कुमारी है। वो भुसौला दानापुर की रहनेवाली थी। 21 साल की प्रतिभा इंटर की छात्रा थी। 4-5 साल पहले उसने लव मैरिज शादी की थी। उसका तीन साल का बेटा है, जिसका नाम अनमोल राज है। पति के साथ महिला का विवाद चल रहा था। इस वजह से पति ने उसे छोड़ दिया था और वह मायके भुसौला में रहती थी। उसके परिजन मजदूरी का काम करते हैं। हादसे के बाद बेटे अनमोल राज को लेकर परिजन घटनास्थल पर पहुंच गए हैं। लेकिन पति अभी तक नहीं पहुंचा है। उसके बारे में कोई जानकारी नहीं है।

पुलिस ने युवक को किया गिरफ्तार

हादसे के वक्त लड़की के साथ स्कूटी पर सद्दाम नाम का युवक भी बैठा हुआ था। परिजनों का कहना है कि उसने ही प्रतिभा को मरवाया है। हालांकि कई बार मृतका के पति पर भी हत्या करवाने का आरोप लगा रहे हैं। पुलिस ने सद्दाम को गिरफ्तार कर लिया है। उससे पूछताछ की जा रही है। 26 साल का सद्दाम भुसौला का ही रहनेवाला है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक सद्दाम स्कूटी चला रहा था। उसे हल्की चोट आई है, लेकिन लड़की सड़क पर गिर गई और ट्रक ने कुचल दिया।

परिजन कर रहे हैं मुआवजे की मांग

घटनास्थल पर मौजूद लोगों के मुताबिक वो पटना से कोर्ट का एग्जाम देकर भुसौला लौट रही थी। 4 बहनों में प्रतिभा ही पढ़ने-लिखने में सबसे तेज थी। घटनास्थल पर लोगों की भीड़ अभी भी जुटी हुई है। CO और BDO मौके पर पहुंच गए हैं। परिजनों को 20 हजार की राशि दाह संस्कार के लिए दी गई है। BDO मोहम्मद जफरूद्दीन ने बताया कि सीनियर अफसरों से बातचीत करने के बाद 4 लाख की मुआवजा राशि के बारे में निर्णय लिया जाएगा। मृतका के पिता राम मनोहर ने बेटी प्रतिभा की मौत को लेकर FIR दर्ज नहीं कराई है।

No comments:

Post a Comment

Download Bihar Today App