सीवान | पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली। पुलिस ने सिसवन थाना क्षेत्र के नंदामुडा गांव में गुरुवार की रात 10 बजे पिस्टल के साथ सीवान के जदयू सांसद कविता सिंह और उनके पति अजय सिंह को मारने आए तीन युवकों को धर दबोचा। पकड़े गए युवकों में एमएच नगर थाना क्षेत्र के सिसवां कला के अवधेश सिंह का बेटा राहुल कुमार सिंह, मनोज सिंह का बेटा अभिषेक सिंह और डेराराय के बंगरा के कामेश्वर सिंह का बेटा भानु प्रताप सिंह शामिल हैं।
इनके पास से 315 बोर का एक पिस्तौल व 4 जिंदा कारतूस बरामद हुआ है। इस संबंध में सांसद पति अजय सिंह ने बताया कि घर में नवरात्रि का कलश रखा गया है। रात्रि 10 बजे पति-पत्नी पूजा करने के बाद बाहर निकले। तभी, वंहां एक बाइक पर सवार तीनों युवक युवक पहुंचे। वे शराब के नशे में थे। राहुल उनके पास चला आया। जबकि दो अन्य युवक पिस्टल निकाल उनलोगों पर फायरिंग करना चाहा।
यह देख सुरक्षा गार्डो ने युवको को पकड़ लिया। इसके बाद पुलिस को जानकारी दी गई। पुलिस ने पहुंच तीनों को हिरासत में लेने के बाद थाने लाई है। हालांकि अभी तक एफआईआर दर्ज नहीं कराई गई है। पुलिस घटना की जांच में जुटी है
Casino Poker | Try Your Luck At Casino Poker!
ReplyDeleteThe 마블 슬롯 Casino Poker Room is the #1 1xbet 후기 Online Poker Site in the world created to 오늘 뭐 먹지 룰렛 provide fun and exciting games to all your loved ones. Play 룰렛돌리기 and 오프 후기 Win!