Sunday, April 4, 2021

घरेलू विवाद में जेठ बना हैवान, छोटे भाई की पत्नी को पीट-पीटकर मार डाला

 

वैशाली | जिले में एक महिला की हत्या का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि पारिवारिक विवाद में बड़े भाई ने अपने छोटे भाई की पत्नी को पीट-पीटकर मार डाला। घटना के बाद से ही आरोपी शख्स फरार है। यह घटना हाजीपुर औद्योगिक थाना क्षेत्र के बरई टोला में घटित हुई है। हत्या की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर जांच में जुट गई है।

आरोपी फरार

पुलिस का कहना है कि इस मामले में पति सहित परिवार के तीन लोगों को हिरासत में ले लिया गया है। उनसे पूछताछ की जा रही है। जांच के बाद ही किसी नतीजे पर पहुंचा जा सकेगा। मृतक महिला के पति का बड़ा भाई मौके से फरार है। पुलिस उसकी तलाश में छापेमारी कर रही है।

जांच में जुटी पुलिस

मृतका के पति ने अपने बड़े भाई पर पत्नी की हत्या का आरोप लगाया है। उन्होंने बताया कि चार दिन पहले घरेलू मामले को लेकर बड़े भाई से विवाद हो गया था। इसी के चलते हत्या की आशंका जताई जा रही है।

No comments:

Post a Comment

Sunday, April 4, 2021

घरेलू विवाद में जेठ बना हैवान, छोटे भाई की पत्नी को पीट-पीटकर मार डाला

 

वैशाली | जिले में एक महिला की हत्या का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि पारिवारिक विवाद में बड़े भाई ने अपने छोटे भाई की पत्नी को पीट-पीटकर मार डाला। घटना के बाद से ही आरोपी शख्स फरार है। यह घटना हाजीपुर औद्योगिक थाना क्षेत्र के बरई टोला में घटित हुई है। हत्या की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर जांच में जुट गई है।

आरोपी फरार

पुलिस का कहना है कि इस मामले में पति सहित परिवार के तीन लोगों को हिरासत में ले लिया गया है। उनसे पूछताछ की जा रही है। जांच के बाद ही किसी नतीजे पर पहुंचा जा सकेगा। मृतक महिला के पति का बड़ा भाई मौके से फरार है। पुलिस उसकी तलाश में छापेमारी कर रही है।

जांच में जुटी पुलिस

मृतका के पति ने अपने बड़े भाई पर पत्नी की हत्या का आरोप लगाया है। उन्होंने बताया कि चार दिन पहले घरेलू मामले को लेकर बड़े भाई से विवाद हो गया था। इसी के चलते हत्या की आशंका जताई जा रही है।

No comments:

Post a Comment

Download Bihar Today App