Wednesday, April 7, 2021

रूपेश हत्याकांड: रोडरेज में इंडिगो मैनेजर की हत्या की बात दोहराई, आमने-सामने बैठाकर आरोपितो से की गई पूछताछ

 

पटना | इंडिगो मैनेजर रूपेश सिंह हत्याकांड में रिमांड पर लिये गये आरोपित सौरभ और पुष्कर उर्फ छोटू से आमने-सामने बैठाकर पूछताछ की। पुलिस ने दोनों से कुल 12 सवाल दागे, जिनमें दोनों हत्याकांड के मुख्य आरोपित रितुराज से कब मिले, वारदात के बाद कहा गये। रितुराज की गिरफ्तारी के बाद से वह वह कहां कहां छिपे। 

कौन शरणदाता रहा आदि गंभीर प्रश्न शामिल रहे। 

सूत्रों की मानें तो दोनों ने रोडरेज में इंडिगो मैनेजर की हत्या किये जाने की बात कही। यही नहीं दोनों के जवाब एक-दूसरे से मिलते रहे। बताया हत्याकांड का मास्टरमाइंड रितुराज ही रहा है। इंडिगो के एयरपोर्ट मैनेजर रूपेर्श ंसह हत्याकांड मामले में शास्त्रीनगर थाने की पुलिस जेल भेजे गए रितुराज के साथी पुष्कर उर्फ छोटू और सौरभ को तीन दिनों के लिए रिमांड पर लेकर पूछताछ कर रही है। पुलिस सौरभ को सोमवार और पुष्कर को मंगलवार को रिमांड पर लेकर थाने में आई। दोनों ने पूछताछ में कई चौंकाने वाली बात कही। रितुराज, सौरभ और पुष्कर के साथ चौथे साथी के बारे में भी अहम जानकारी दी। 

तस्वीर भी पुलिस के हाथ लगी 

पूछताछ में यह बातें भी सामने आई कि रूपेश की हत्या के बाद सौरभ और पुष्कर भी रितुराज के साथ बिहार से बाहर फरार हो गए थे। उन चारों की तस्वीर भी पुलिस के हाथ लगी है। एसएसपी उपेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि दोनों से पूछताछ की जा रही है। इन सभी के खिलाफ ठोस साक्ष्य हैं। 

रूपेश हत्याकांड की जांच में जुटी पुलिस ने सबसे पहले मुख्य आरोपित रितुराज को रामकृष्णा नगर थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया था। उसके पास से पिस्टल, बाइक सहित वारदात के समय पहने हुए कपड़े को भी बरामद किया। पूछताछ में उसने अपने साथी सौरभ, पुष्कर सहित एक अन्य का नाम उजागर किया था। पुलिस ने वारदात के 50 दिनों बाद रितुराज के दूसरे साथी शूटर सौरभ कुमार को कुम्हरार इलाके से गिरफ्तार कर लिया। 

उससे पूछताछ के बाद पुलिस पुष्कर के ठिकानों पर लगातार दबिश दे रही थी कि इसी बीच उसने सोमवार को सिविल कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया था। सोमवार को ही पुलिस सौरव को तीन दिनों के लिए रिमांड लेने के लिए आवेदन समर्पित किया था। साथ ही पुष्कर को दो दिनों के लिए रिमांड के लिए आवेदन समर्पित किया गया था। सौरभ को तीन दिनों और पुष्कर को दो दिनों के लिए रिमांड लिया गया है ताकि कुछ पता लगाया जा सके।


No comments:

Post a Comment

Wednesday, April 7, 2021

रूपेश हत्याकांड: रोडरेज में इंडिगो मैनेजर की हत्या की बात दोहराई, आमने-सामने बैठाकर आरोपितो से की गई पूछताछ

 

पटना | इंडिगो मैनेजर रूपेश सिंह हत्याकांड में रिमांड पर लिये गये आरोपित सौरभ और पुष्कर उर्फ छोटू से आमने-सामने बैठाकर पूछताछ की। पुलिस ने दोनों से कुल 12 सवाल दागे, जिनमें दोनों हत्याकांड के मुख्य आरोपित रितुराज से कब मिले, वारदात के बाद कहा गये। रितुराज की गिरफ्तारी के बाद से वह वह कहां कहां छिपे। 

कौन शरणदाता रहा आदि गंभीर प्रश्न शामिल रहे। 

सूत्रों की मानें तो दोनों ने रोडरेज में इंडिगो मैनेजर की हत्या किये जाने की बात कही। यही नहीं दोनों के जवाब एक-दूसरे से मिलते रहे। बताया हत्याकांड का मास्टरमाइंड रितुराज ही रहा है। इंडिगो के एयरपोर्ट मैनेजर रूपेर्श ंसह हत्याकांड मामले में शास्त्रीनगर थाने की पुलिस जेल भेजे गए रितुराज के साथी पुष्कर उर्फ छोटू और सौरभ को तीन दिनों के लिए रिमांड पर लेकर पूछताछ कर रही है। पुलिस सौरभ को सोमवार और पुष्कर को मंगलवार को रिमांड पर लेकर थाने में आई। दोनों ने पूछताछ में कई चौंकाने वाली बात कही। रितुराज, सौरभ और पुष्कर के साथ चौथे साथी के बारे में भी अहम जानकारी दी। 

तस्वीर भी पुलिस के हाथ लगी 

पूछताछ में यह बातें भी सामने आई कि रूपेश की हत्या के बाद सौरभ और पुष्कर भी रितुराज के साथ बिहार से बाहर फरार हो गए थे। उन चारों की तस्वीर भी पुलिस के हाथ लगी है। एसएसपी उपेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि दोनों से पूछताछ की जा रही है। इन सभी के खिलाफ ठोस साक्ष्य हैं। 

रूपेश हत्याकांड की जांच में जुटी पुलिस ने सबसे पहले मुख्य आरोपित रितुराज को रामकृष्णा नगर थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया था। उसके पास से पिस्टल, बाइक सहित वारदात के समय पहने हुए कपड़े को भी बरामद किया। पूछताछ में उसने अपने साथी सौरभ, पुष्कर सहित एक अन्य का नाम उजागर किया था। पुलिस ने वारदात के 50 दिनों बाद रितुराज के दूसरे साथी शूटर सौरभ कुमार को कुम्हरार इलाके से गिरफ्तार कर लिया। 

उससे पूछताछ के बाद पुलिस पुष्कर के ठिकानों पर लगातार दबिश दे रही थी कि इसी बीच उसने सोमवार को सिविल कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया था। सोमवार को ही पुलिस सौरव को तीन दिनों के लिए रिमांड लेने के लिए आवेदन समर्पित किया था। साथ ही पुष्कर को दो दिनों के लिए रिमांड के लिए आवेदन समर्पित किया गया था। सौरभ को तीन दिनों और पुष्कर को दो दिनों के लिए रिमांड लिया गया है ताकि कुछ पता लगाया जा सके।


No comments:

Post a Comment

Download Bihar Today App