By: बिहार न्यूज़ टीम
मोतिहारी| राजधानी पटना के मशहूर मोबाइल व्यवसायी अरविंद चौधरी हत्याकांड को अंजाम देने वाले तीन अपराधियों को पूर्वी चंपारण पुलिस ने लूट की रकम एवं हथियार के साथ धर दबोचा है. इनके गिरफ्तारी के साथ ही तीन दिन पूर्व घटित इस हत्याकांड का अब पूर्ण रुपेण पर्दाफाश हो गया है.
पुलिस ने व्यवसायी हत्याकांड में शामिल सुजीत यादव उर्फ छोटू,अनिल यादव और बृज यादव को आज गिरप्तार कर लिया. इन सभी के पास से पुलिस ने 9 एमएम का दो पिस्टल, एक देशी कट्टा, दो जिंदा कारतूस के साथ ही व्यवसायी से लूटे गए 16 लाख रुपया भी बरामद किया है. पूर्वी चंपारण के प्रभारी एसपी क्षत्रनिल सिंह ने आज अपने कार्यालय कक्ष में आयोजित प्रेसवार्ता में उक्त जानकारी पत्रकारों को दी. एसपी के मुताबिक इह घटना में सात अपराधी शामिल थे. शेष चार की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की विशेष टीम छापेमारी कर रही है.
गिरफ्तार अपराधियों ने पुलिस को बताया है कि सुजीत मृत व्यवसायी अरविंद चौधरी को नेपाल से मोबाइल चिप और अन्य इलेक्ट्रॉनिक समानों की आपूर्ति पटना में करता था, लेकिन पिछले 2 अप्रैल को अरविंद चौधरी ने अपने साथियों के साथ मिलकर उसे नशा खिलाकर 28 लाख रुपये का माल लूटवा दिया.
इसी बात से नाराज सुजीत लगातार अरविंद चौधरी से बदला लेने के फिराक में था. इसी बीच उसे पता चला कि व्यवसायी अरविंद चौधरी 25 जून को रक्सौल आ रहा है. उसने उसी दिन अरविंद चौधरी को मार डालने की योजना बनाई और व्यवसायी से बात करने के बाद सुजीत मोतिहारी में अपने एक साथी के साथ उसके गाड़ी में सवार हो गया. व्यवसायी की गाड़ी जब सुगौली थाना क्षेत्र के छपरा बहास गांव के पास पहुंची, तो गाड़ी पर सवार सुजीत और उसके साथी ने चालक और व्यवसायी को गोली मार दी. गोली मारने के बाद चालक को गाड़ी से बाहर फेंक दिया और अरविंद को उसी के कार से साथ लेकर भागे. रास्ते में उसके पास रखे 16 लाख रुपये भी लूट लिये.
भागते समय रामगढ़वा थाना क्षेत्र के त्रिवेणी नहर के पास कीचड़ में गाड़ी फंस गई. गाड़ी फंसने के बाद अपने को पुलिस से घिरते देख। सुजीत अपने भाई अनिल के साथ कार में मृत व्यवसायी का शव छोड़कर भाग गया.
इसी बीच वैज्ञानिक तरीके से हुई जांच के के दौरान सुजीत, उसके भाई अनिल और उसके पिता बृज यादव को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.
पटना के व्यवसायी अरविंद चौधरी हत्याकांड में महज 72 घंटे के अंदर मिली सफलता पूर्वी चंपारण पुलिस के लिए बड़ी उपलब्धि है.पुलिस की त्वरित कार्रवाई से चंपारण में अपराधियों का मनोबल काफी हद तक टूट चूका है.
No comments:
Post a Comment