Friday, June 29, 2018

बिहार: ग्रेजुएट में दाखिले के लिए 3 लाख 35 हजार आवेदन आए, कलतक है मौका


By: बिहार न्यूज़ टीम 


बिहार बोर्ड ने तारीख बढ़ाई, राज्य के 10 विवि में होगा नामांकन


पटना. बिहार के 10 विश्वविद्यालयों में दाखिले के लिए अबतक बिहार बोर्ड को 3 लाख 35 हजार से भी अधिक आवेदन मिल चुके हैं। गुरुवार तक आवेदन की अंतिम तिथि थी, लेकिन बिहार बोर्ड ने दो दिन इसे और बढ़ा दिया है। अब छात्र 30 जून तक आवेदन कर सकते हैं।

बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि राज्य के 10 विश्वविद्यालयों के मान्यता प्राप्त सभी अंगीभूत एवं संबद्धता प्राप्त डिग्री कॉलेजों में स्नातक में दाखिले के लिए ऑनलाइन फैसिलिटेशन सिस्टम फॉर स्टूडेंट्स सॉफ्टवेयर के माध्यम से सामान्य आवेदन पत्र भरा जा रहा है। इसे भरने के लिए दो दिन और छात्रों को दिए गए हैं।


बोर्ड अध्यक्ष ने कहा कि सामान्य आवेदन पत्र भरने से संबंधित किसी प्रकार की जानकारी अथवा समस्याओं के त्वरित निदान के लिए हेल्प सेंटर नंबर 0612-2230009 पर किसी भी कार्यदिवस में सुबह 10 बजे से शाम 05 बजे के बीच संपर्क किया जा सकता है। यह 30 लाइन का कॉल सेंटर है, जिसपर एक साथ 30 कॉल अटेंड करने की व्यवस्था है।

यहां मिलेगा एडमिशन

राज्य के ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय दरभंगा, पूर्णिया विश्वविद्यालय पूर्णिया, भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय, मधेपुरा, वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय आरा, बाबा साहब भीमराव अांबेडकर विश्वविद्यालय मुजफ्फरपुर, मगध विश्वविद्यालय गया, जयप्रकाश विश्वविद्यालय छपरा, मुंगेर विश्वविद्यालय मुंगेर, पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय पटना एवं तिलका मांझी विश्वविद्यालय, भागलपुर में नामांकन के लिए ओएफएसएस सॉफ्टवेयर के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन किया जा रहा है। राज्य के 2,800 चयनित 
सहज वसुधा केंद्रों के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है, जिसकी सूची वेबसाइट www.ofssbihar.in पर उपलब्ध है। छात्र खुद या साइबर कैफे में जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

पटना कॉलेज में आज से काउंसिलिंग

पटना विश्वविद्यालय के पटना कॉलेज में शुक्रवार से नामांकन शुरू होगा। काउंसिलिंग पूरी होने के बाद विद्यार्थी संबंधित कोर्स में नामांकन लेंगे। पीयूसीईटी-2018 में मिले अंक के आधार पर पटना कॉलेज में काउंसिलिंग और नामांकन शुक्रवार से शुरू होगा। सामान्य श्रेणी का कटऑफ 60 है। दो जुलाई को बीसी वन का नामांकन होगा, इस कैटेगरी में कटऑफ 54 है। तीन को बीसी टू का होगा, इस कैटेगरी में कटऑफ 57 है। चार को एससी के 50 और एसटी के 42 कटऑफ तथा बीसीडब्ल्यू के 54 कटऑफ वाले अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग और नामांकन होगा। पहले चरण के बाद भी सीटें रिक्त रह जाती हैं तो दूसरे चरण का कटऑफ जारी किया जाएगा।

No comments:

Post a Comment

Friday, June 29, 2018

बिहार: ग्रेजुएट में दाखिले के लिए 3 लाख 35 हजार आवेदन आए, कलतक है मौका


By: बिहार न्यूज़ टीम 


बिहार बोर्ड ने तारीख बढ़ाई, राज्य के 10 विवि में होगा नामांकन


पटना. बिहार के 10 विश्वविद्यालयों में दाखिले के लिए अबतक बिहार बोर्ड को 3 लाख 35 हजार से भी अधिक आवेदन मिल चुके हैं। गुरुवार तक आवेदन की अंतिम तिथि थी, लेकिन बिहार बोर्ड ने दो दिन इसे और बढ़ा दिया है। अब छात्र 30 जून तक आवेदन कर सकते हैं।

बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि राज्य के 10 विश्वविद्यालयों के मान्यता प्राप्त सभी अंगीभूत एवं संबद्धता प्राप्त डिग्री कॉलेजों में स्नातक में दाखिले के लिए ऑनलाइन फैसिलिटेशन सिस्टम फॉर स्टूडेंट्स सॉफ्टवेयर के माध्यम से सामान्य आवेदन पत्र भरा जा रहा है। इसे भरने के लिए दो दिन और छात्रों को दिए गए हैं।


बोर्ड अध्यक्ष ने कहा कि सामान्य आवेदन पत्र भरने से संबंधित किसी प्रकार की जानकारी अथवा समस्याओं के त्वरित निदान के लिए हेल्प सेंटर नंबर 0612-2230009 पर किसी भी कार्यदिवस में सुबह 10 बजे से शाम 05 बजे के बीच संपर्क किया जा सकता है। यह 30 लाइन का कॉल सेंटर है, जिसपर एक साथ 30 कॉल अटेंड करने की व्यवस्था है।

यहां मिलेगा एडमिशन

राज्य के ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय दरभंगा, पूर्णिया विश्वविद्यालय पूर्णिया, भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय, मधेपुरा, वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय आरा, बाबा साहब भीमराव अांबेडकर विश्वविद्यालय मुजफ्फरपुर, मगध विश्वविद्यालय गया, जयप्रकाश विश्वविद्यालय छपरा, मुंगेर विश्वविद्यालय मुंगेर, पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय पटना एवं तिलका मांझी विश्वविद्यालय, भागलपुर में नामांकन के लिए ओएफएसएस सॉफ्टवेयर के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन किया जा रहा है। राज्य के 2,800 चयनित 
सहज वसुधा केंद्रों के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है, जिसकी सूची वेबसाइट www.ofssbihar.in पर उपलब्ध है। छात्र खुद या साइबर कैफे में जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

पटना कॉलेज में आज से काउंसिलिंग

पटना विश्वविद्यालय के पटना कॉलेज में शुक्रवार से नामांकन शुरू होगा। काउंसिलिंग पूरी होने के बाद विद्यार्थी संबंधित कोर्स में नामांकन लेंगे। पीयूसीईटी-2018 में मिले अंक के आधार पर पटना कॉलेज में काउंसिलिंग और नामांकन शुक्रवार से शुरू होगा। सामान्य श्रेणी का कटऑफ 60 है। दो जुलाई को बीसी वन का नामांकन होगा, इस कैटेगरी में कटऑफ 54 है। तीन को बीसी टू का होगा, इस कैटेगरी में कटऑफ 57 है। चार को एससी के 50 और एसटी के 42 कटऑफ तथा बीसीडब्ल्यू के 54 कटऑफ वाले अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग और नामांकन होगा। पहले चरण के बाद भी सीटें रिक्त रह जाती हैं तो दूसरे चरण का कटऑफ जारी किया जाएगा।

No comments:

Post a Comment

Download Bihar Today App