![]() |
By; बिहार न्यूज़ टीम |
पटना । बिहार कैबिनेट की बैठक में कुल 17 एजेंडों पर मुहर लगाई गई। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में बुधवार को हुई कैबिनेट की बैठक में बड़ा फैसला लिया गया।इसके तहत अब सरकारी डॉक्टरों के रिटायरमेंट की उम्र सीमा में दो साल की बढ़ोत्तरी की गई है। अब सरकारी डॉक्टर 65 के बदले 67 उम्र में रिटायर होंगे।
इसके साथ ही बिहार विधानमंडल का मानसून सत्र की तारीख भी तय की गई है। मानसून सत्र इस बार 20 जुलाई से शुरू होगा जो 26 जुलाई तक चलेगा।
वहीं यह भी फैसला लिया गया कि वैशाली जिले में रैफ का सेंटर बनेगा और उग्रवादग्रस्त पांच जिलों में 864 किलोमीटर सड़क का निर्माण किया जाएगा। सड़क के लिए 1228.83 करोड़ की मंजूरी दी गई और साथ साथ यह भी फैसला हुआ कि डिजिटल फॉरेंसिक लैब बनेगा और कैबिनेट ने लैब के लिए 1.15 करोड़ की स्वीकृति भी दे दी |
No comments:
Post a Comment