By: बिहार न्यूज़ टीम
नवादा| हरियाणा के एक अधेड़ को नाबालिग से शादी करने के आरोप में पुलिस ने अपेस्ट किया। गुरुवार तकिया धाम पर बाल विवाह होने की सूचना मिली इसके बाद वहां पहुंची तो बात सही निकली और सभी को अरेस्पुट कर छाने ले आई। बाल संरक्षण इकाईनवादा की सामाजिक कार्यकर्ता कुमारी संगीता सिन्हा व तटवासी समाज न्यास के जिला समन्वयक कल्याणी कुमारी व उप समन्वयक अभय कुमार ने बताया कि शादी के नाम पर नाबालिग लड़की का सौदा किया गया था। ये था पूरा मामला...
अधेड़ ने शादी के एवज में डेढ़ लाख रुपए लड़की के परिवार वालों को देने की लालच दिया था। पचास हजार रुपए शादी के पहले जबकि एक लाख शादी के बाद दिया जाना था, इसकी सूचना पुलिस को दी गई। क्योंकि यह शादी के नाम पर नाबालिग के साथ सौदा था।
हालांकि लड़की का परिवार इससे मना कर रहा है लेकिन स्थानीय लोगों ने बताया कि एजेंट के जरिए हरियाणा का अधेड़ ने संपर्क किया था, फिर शादी की जा रही थी। इसके बदल में एजेंट को भी पंद्रह हजार रुपए मिलना था।
शादी पूरी हो चुकी थी, तभी पुलिस पहुंची
- नाबालिग किशोरी से शादी रचाने वाले हरियाणवी युवक की उम्र लड़की से दुगनी बताई जाती है। हालांकि विवाह स्थल पर पुलिस के पहुंचने के पहले दोनों की शादी संपन्न हो चुकी थी।
- हरियाणा के महेंद्रगढ़ 34 साल के सतीश कुमार का विवाह तकिया महादेव मठ मंदिर प्रांगण में परनाडाबर गांव की एक नाबालिग किशोरी के साथ किया जा रहा था।
थानाध्यक्ष बोले-बाल सरंक्षण इकाई को ट्रांसफर किया गया मामला
- थानाध्यक्ष ने बताया कि बाल विवाह अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। मामले को बाल संरक्षण इकाई को रेफर कर दिया गया है। फिलहाल सतीश कुमार और उसके चाचा सोमदत्त को पूछताछ के बाद छोड़ दिया गया है। उम्र के सत्यापन के लिए दस्तावेजों की जांच की जा रही है।
लड़की खरीद कर कराई जाती है शादी
- तटवासी समाज न्यास के जिला समन्वयक कल्याणी कुमारी ने बताया कि विभिन्न राज्यों के लोग लड़की के परिवार को पैसे का लालच देकर कम उम्र की लड़की से शादी रचाते हैं और लड़की को लेकर यहां से चले जाते हैं। ऐसे अधिकांश मामले में शादी के बाद लड़की कहां और किस हाल में है, यह जानने का कोई जरिया गरीब मातापिता के पास नहीं होता है।
- तटवासी न्यास समाज द्वारा इसे बाल विवाह समेत मानव तस्करी का भी मामला बताया जाता है। गुरुवार के मामले में भी पैसे के लेन-देन की बातें सामने आने का दावा न्यास द्वारा किया गया है।
No comments:
Post a Comment